21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: खेलो इंडिया गेम की तैयारी अंतिम चरण में, तेजी से काम करने का निर्देश

गेम्स की तैयारी को लेकर हुई बैठक

गेम्स की तैयारी को लेकर हुई बैठक

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सैंडिस मैदान में ग्राउंड और शौचालय का कार्य हो गया है. बैडमिंटन कोर्ट हॉल से बांस बल्ला उतारने के साथ ही शेष कार्य कर दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने तेजी से कार्य करवाने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि जनरेटर का एग्जास्ट आवागमन में क्षतिग्रस्त हो गया है. कंपनी को सूचित किया गया है. मंगलवार तक बदल दिया जायेगा. लाइट मंगलवार तक आ जायेगी. जिला लोक शिकायत निवारण के अपर समाहर्ता ने बताया कि खिलाड़ियों को ठहराने की सारी तैयारी हो गयी है. रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने बताया कि खिलाड़ियों की सूची बना ली गयी है. उनके आगमन का समय प्राप्त होते ही व्यवस्था कर ली जायेगी.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि खिलाड़ियों के लिए मेडिकल किट्स की तैयारी कर ली गयी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्राधिकृत एजेंसी द्वारा बताया गया कि जर्मन हैंगर लगाने का काम किया जा रहा है. एक हैंगर लगा दिया गया है, शेष की तैयारी जल्दी हो जायेगी. बैठक में बताया गया कि एक मीडिया कॉर्नर भी बनाया जा रहा है, जहां खिलाड़ी मीडिया से संवाद करेंगे.

हर दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतिदिन संध्या में समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. खिलाड़ियों के भोजन-पानी को लेकर की जा रही तैयारी का भी फीडबैक लिया गया. भोजन उच्च क्वालिटी के होने के साथ-साथ इसकी फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा जांच भी की जायेगी. जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिले में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पोस्टर बैनर लगाया गया है. शहरी क्षेत्र के पोल पर कट आउट लगवाये गये हैं. टोटो व मैजिक से प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है. तिलकामांझी, रेलवे स्टेशन व जीरोमाइल के समीप एयर फ्लोटिंग बैलून एक मई को लगाया जायेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी कट आउट लगवाये जा रहे हैं.

साफ-सफाई के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है. खेल ग्राउंड पर भी सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. शहरी क्षेत्र में दीवारों पर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है. मौके पर नगर आयुक्त डॉ प्रीति, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, महेश्वर प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel