विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 30 जून तक मेला से जुड़े सभी कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाये. बिजली, पानी, सफाई से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक हर बिंदु पर समीक्षा की. डीएम ने बिजली विभाग को मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ के सभी बिजली तारों की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया. पीएचईडी को सभी चापाकल दुरुस्त कराने और नगर निगम को साफ-सफाई के साथ-साथ साज-सज्जा, सड़क पर पेंटिंग आदि कराने के लिए निर्देशित किया गया. जनसंपर्क विभाग को बाबा की नगरी में आपका स्वागत है स्लोगन के साथ सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होर्डिंग के माध्यम से कराने को कहा गया. सामान्य शाखा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों की सूची तैयार करने का निर्देश मिला. कांवरिया पथ पर जल छिड़काव और पुलिस निगरानी भी रहेगी पथ निर्माण विभाग को कांवरिया पथ पर जल छिड़काव के लिए वाटर टैंकर कहां-कहां रहेगा यानी, इसकी लोकेशन सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर और नगर डीएसपी को सुलतानगंज का दौरा कर 30 जून तक सभी व्यवस्थाएं स्वयं की निगरानी में पूरा कराने का आदेश मिला. डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष की उत्कृष्ट व्यवस्था से जिला और राज्य की छवि विश्व स्तर पर बनी थी. इस बार उससे बेहतर करना है. वहीं, एसएसपी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि मेला की शुरुआत से लेकर अंत तक एक जैसी उच्च गुणवत्ता बनाये रखें, ताकि देश-दुनिया में बेहतर संदेश जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है