श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होगा. प्रशासनिक चुस्ती से धीरे धीरे तैयारी की गति बढ़ रही हैं. हर विभाग कार्य में तेजी ला दिया है. स्थानीय दुकानदारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दुकानदार दुकान लगाने में जुट गये हैं. बुधवार को कई कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. बारिश होने से कई कार्य प्रभावित हो रहे है. मानसून की बारिश शुरू होने से शहर की सड़क में जल जमाव होने लगा है. मेला उद्घाटन में 22 दिन शेष है. डीएम ने हर विभाग को समय पूर्व काम पूरा करने का निर्देश दिया है.
सरकारी व्यवस्था जिस तरह होनी चाहिए, वैसी नहीं
कच्चा कांवरिया पथ पर सरकारी व्यवस्था जिस तरह होनी चाहिए, वैसी दिखाई नहीं पड़ रही है. पथ को मशीन से समतलीकरण किया जा रहा है. कांवर स्टैड जंगली पौधाें से घिरा है. शौचालय व पेयजल की तैयारी चल रही है. अधिकारियों के अनुसार मेला में कांवरियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का पहल जारी है.जर्जर सड़क, जल जमाव से परेशानी
श्रावणी मेला में देश-विदेश के कांवरिया बाईपास होकर स्टेशन रोड होते देवघर जाते हैं. इस सड़क की हालत दयनीय है. बायपास रोड में कई गड्ढे हैं, जिसमें जल जमाव है. स्टेशन रोड की हालत ऐसी है कि आम लोगों को पैदल चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ध्वजागली सड़क धंसी है व गड्ढे हैं. मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं होने से बचे समय में काम पूरा करना चुनौती है. कांवरियों बाबा भरोसे बाबा धाम रवाना होंगे.एनएच-133 बाराहाट बाजार की अतिक्रमित जमीन की जांच करने पहुंचे अधिकारी
पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर बाराहाट बाजार में एनएच-133 सड़क का भुअर्जन विभाग ने अधिग्रहण की गायब फाइल की भागलपुर सामान्य शाखा प्रभारी उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह ने स्थलीय जांच की. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली. अधिग्रहण मामले को लेकर लोगों ने इनकार किया. लोगों ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है. पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने बिहार विधानसभा में मामले को उठाते हुए कहा था कि बाराहाट बाजार में भूअर्जन विभाग ने सड़क का अधिग्रहण कर सड़क को ग्रामीण सड़क से स्टेट हाईवे में परिवर्तित किया था. अंचल कर्मियों और सीओ की मिलीभगत से भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों ने फाइल गायब कर दिया गया. पीरपैंती विधायक इंजीनियर ललन कुमार ने इसको लेकर कई बार विभागीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और इसकी जांच करवाने की मांग की थी. लगातार अधिकारियों ने बाराहाट मौजा में अधिग्रहण जमीन की फाइल की जांच में जुटी है. जांच में आये अधिकारियों ने कई लोगों से लिखित भी लिया है और कहा कि आश्वस्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है