राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद टीएमबीयू में वर्तमान सत्र से मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (एमजेएमसी) काेर्स की पढ़ाई शुरू हाेगी. विवि ने राजभवन काे इस काेर्स का रेगुलेशन अनुमति के लिए भेज दिया है. सीसीडीसी एसी घाेष ने कोर्स से संबंधित पत्र राजभवन काे भेजा है. उन्होंने बताया कि विवि की सक्षम इकाइयाें से रेगुलेशन पास है, अब इसे राजभवन की अनुमति के लिए भेजा जा रहा है. इस काेर्स की याेजना करीब दाे साल पहले बनी थी. एमजेएमसी दाे साल का सेमेस्टर आधारित काेर्स है. इसके समन्वयक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि राजभवन से जल्द अनुमति मिल गयी, ताे विवि इसी सत्र से नामांकन लेने का प्रयास करेगा. काेर्स का संचालन करने के लिए जगह के रूप में कई विकल्प उपलब्ध हैं. किसी एक स्थान पर कोर्स का संचालन होगा. रेगुलेशन के अनुसार यह स्व वित्तपाेषित काेर्स है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है