गोपालपुर संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मावि तिरासी में आयोजित मशाल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का मुख्य अतिथि प्रभारी बीडीओ शशिकांत कुमार व उप मुखिया साक्षी कुमार ने प्रमाण पत्र व मेडल पहना कर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में मवि अजमाबाद, मवि सुकटिया बाजार, पकरा टोला तथा उत्क्रमित मावि तिरासी के 385 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन संकुल संचालक रूपेश कुमार सिंह व समन्वयक रुदल रजक ने किया.समारोह का संचालन शिक्षक अनिल कुमार अनल ने किया. मौके पर लेखापाल मुरारी मिश्रा, एमडीएम आरपी रंजीत मालाकार, शिक्षक बलवीर कुमार सिंह, रितेश कुमार, अशोक कुमार चौरसिया, मो इमकान, मो इरशाद कामिल, प्रिया, नुजहत बेगम, पिंकी, पुष्पा, ज्योति, शारीरिक शिक्षक चंद्र शेखर कुमार, सुखनंदन कुमार मौजूद थे. 16 आयु वर्ग 800 मीटर दौड में उत्क्रमित मावि तिरासी की नीतू कुमारी प्रथम, 100 मीटर दौड़ में उत्क्रमित मावि तिरासी की सबीना खातून प्रथम, लंबी कूद में मावि तिरासी की निहारिका कुमारी प्रथम, आशीष कुमार प्रथम, क्रिकेट बाॅल थ्रो में उत्क्रमित उमावि तिरासी की खुशनुमा खातून को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. 14आयु वर्ग 60 मीटर दौड़ में मवि तिरासी के राजा कुमार को प्रथम, 600 मीटर दौड़ में मवि तिरासी के करण कुमार पंडित को प्रथम तथा राजकीय मवि अजमाबाद के लक्की कुमार को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. 60 मीटर दौड़ में मवि तिरासी की सूफियाना खातून को प्रथम तथा राजकीय मवि अजमाबाद के सिंपल कुमार को लंबी कूद में प्रथम पुरस्कार दिया गया. क्रिकेट बाॅल थ्रो में मवि तिरासी की हसीना खातून को प्रथम तथा राजकीय मवि अजमाबाद की शिवानी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. मवि तिरासी के मो अफरीदी को क्रिकेट बाॅल थ्रो में प्रथम पुरस्कार तथा राजकीय मवि अजमाबाद के अमन कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. पकरा टोला मवि के प्रदीप कुमार को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. साइकलिंग में मवि तिरासी के सत्यम राज को प्रथम व मवि पकरा टोला के सुमित कुमार को द्वितीय पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है