24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: गंगा किनारे 107 किमी फोरलेन मरीन ड्राइव निर्माण की प्रक्रिया शुरू

गंगा किनारे 107 किमी फोरलेन मरीन ड्राइव निर्माण की प्रक्रिया शुरू

– भागलपुर में 53.10 किमी में बनने वाले मरीन ड्राइव के प्रोजेक्ट को रखा पहले फेज में

– बीएसआरडीसीएल ने एस्टिमेट बनवाने की शुरू की तैयारी, इस माह के अंत में चयनित होगी कंसल्टेंट एजेंसी- चयनित एजेंसी के लिए एक माह में एस्टिमेट को बना कर तैयार करना होगा अनिवार्य

– कंसल्टेंट एजेंसी के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित- एलिवेटेड बनेगा मरीन ड्राइव, लोग गंगा किनारे बिता सकेंगे सुकून के पल

ब्रजेश, भागलपुर

मुंबई और पटना की तर्ज पर अब भागलपुर और मुंगेर के बीच गंगा किनारे मरीन ड्राइव (गंगा पथ) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह दोनों जिलों को जोड़ते हुए सूर्यगढ़ा से सबौर तक 107.70 किमी में बनेगा. मरीन ड्राइव का निर्माण दो फेज में होगा. भागलपुर को पहला फेज में रखा गया है और इसकी लंबाई घोरघट से सबौर के बीच 53.10 किमी तय की गयी है. दूसरे फेज में सूर्यगढ़ा से घोरघट तक 54.60 किमी में यह बनेगा. मरीन ड्राइव का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) ठेका एजेंसी के माध्यम से करायेगा. फिलहाल इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का एस्टिमेट बनवाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आमंत्रित किया है. यानी, कंसल्टेंट एजेंसी बहाली की निविदा जारी की है. इच्छुक कंसल्टेंट एजेंसी के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की अवधि 09 से 15 जुलाई निर्धारित है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 16 जुलाई रखी गयी है. इसका फाइनेंशियल प्रपोजल खोलने की तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गयी है.

वहीं, चयनित कंसल्टेंट एजेंसी के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) जारी करने की तिथि 17 जुलाई है. चयनित कंसल्टेंट एजेंसी के लिए एक माह में एस्टिमेट बनाकर सौंपना अनिवार्य होगा. यानी, सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो इस माह के अंतिम सप्ताह से मरीन ड्राइव के लिए एस्टिमेट बनने लगेगा. इसके एक माह बाद जब एस्टिमेट स्वीकृत होकर आयेगा, तो डीपीआर बनेगा और फिर ठेका एजेंसी बहाल कर मरीन ड्राइव निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जोयगा. इसके बनने से दोनों जिलों के बीच यात्रा सुगम और तेज होगी, साथ ही शहरों के लिए यातायात दबाव भी घटेगा.

फोरलेन एलिवेटेड बनेगा मरीन ड्राइव

सूर्यगढ़ा से सबौर के बीच 107.70 किमी लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव बनेगा और यह एलिवेटेड हाइवे होगा. इंजीनियर के अनसुार एलिवेटेड का मतलब जमीन से ऊपर उठा हुआ या ऊंचा है. इसके कई फायदे होते हैं. यातायात में सुधार होगा. इससे जाम की समस्या कम होगी और यात्रा का समय भी कम होगा. सुरक्षा के दृष्टकोण से भी बेहतर होगा. सड़क हादसों को कम करने में मददगार साबित होगा, क्योंकि यह पैदल चलने वालों और वाहनों को अलग करती है. वहीं, एलिवेटेड सड़कें शहर की बुनियादी ढांचे को आधुनिक और व्यवस्थित दिखाती है, जिससे शहर की सुंदरता में वृद्धि होती है. इसके अलावा प्रदूषण और ईंधन की खपत कम होती है, क्योंकि वाहनों को सिग्नल पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती है.

गंगा के किनारे बिता सकेंगे सुकून के पल

मरीन ड्राइव से सफर के दौरान लोगों को गंगा नदी का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा, खासकर सूर्यास्त के समय का दृश्य बेहद मनमोहक होगा. यह पथ पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा. यहां लोग टहल सकेंगे, दौड़ सकेंगे या बस बैठ कर गंगा के किनारे सुकून के पल बिता सकेंगे. योजना के तहत गंगा पथ के किनारे कई कैफे, रेस्तरां, शॉपिंग स्पेस और मनोरंजन के केंद्र भी बन जायेंगे. इससे यह स्थान न सिर्फ यात्रियों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि दोनों जिलों का एक प्रमुख आकर्षण बिंदु भी बनेगा.

इन गंगा घाटों का बढ़ जायेगा महत्व

मुंगेर : मेदनी चौकी, हेमजापुर, शिवकुंड, फरदा, दोमंथा, सौजी, बबुआ, कष्टहरणी, सीताकुंडडीह, मैयारचक, बरियारपुर, कल्याणपुर, घोरघट व अन्य गंगा घाट.भागलपुर : चंपा पुल, हारी टोला, मकदुम शाह दरगाह, मकसन बरारी सीढ़ी घाट, वृद्धा आश्रम घाट, बंगाली घाट, लालूचक, मोहनपुर, साहेबगंज घाट, टिल्हाकोठी घाट, बिंद टोली, गोला घाट, बूढ़ानाथ घाट, मानिक सरकार घाट, आदमपुर, खिरनी, कोयला, मुसहरी, हनुमाननगर, बरारी घाट व अन्य घाट.

दो फेज में फोरलेन बनेगा मरीन ड्राइव

पहला फेज

घोरघट-सुलतानगंज-भागलपुर-सबौर : 53.10 किमी

दूसरा फेज

सूर्यगढ़ा-मुंगेर-बरियारपुर-घोरघट : 54.6 किमी

कोट

भागलपुर और मुंगेर जिले के गंगा किनारे फोरलेन गंगा पथ का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए एस्टिमेट तैयार कराया जायेगा. रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आमंत्रित किया गया है. चयनित एजेंसी जब एस्टिमेट तैयार कर सौंपेगी, तो उसको स्वीकृत करायी जायेगी. इसके बाद डीपीआर तैयार होगा और फिर कार्य एजेंसी बहाल होगी. एस्टिमेट दो फेज के लिए बनेगा. भागलपुर पहले फेज में शामिल है.

बबलू कुमार, चीफ जनरल मैनेजर-1

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल), पटनाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel