अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में विवि के बहुउद्देशीय प्रशाल में जिला स्तरीय प्राध्यापक यशवंत राव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को आयोजित की गयी. इसमें जिले भर के करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. इससे पहले परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, जिला संयोजक रोहित कुमार राज, नगर विस्तारक राजीव रंजन, नगर मंत्री शिव सागर, कार्यक्रम प्रभारी पायल व प्रत्यूष भगत ने संयुक्त रूप से परीक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कुणाल पांडे व जिला संयोजक रोहित कुमार राज ने बताया कि एबीवीपी का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना है. उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक करना है. प्रतियोगिता में छात्रों को न केवल अपनी ज्ञान की जांच करने का अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में सीखने व विकास करने में भी मदद करती है. प्रतियोगिता परीक्षा में पहले पांच स्थान आने वाले छात्रों को कैश प्राइज से पुरस्कृत किया जायेगा. अगले 10 स्थान आने वाले को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर हैप्पी आनंद, सृष्टि भारती, नीरज भगत, खुशबू कुमारी, निधि कुमारी, विष्णु प्रिया, जेबा प्रवीण, तौशीमा खातून, रोमा, अनुप्रिया, हर्ष मिश्रा, प्रांजल वाजपेई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी