28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : एमएमडीपी सुविधाओं से फाइलेरिया मरीजों की सही देखभाल

एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी सही देखभाल कर सकते हैं. यह बात सोमवार को भागलपुर के सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही.

एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी सही देखभाल कर सकते हैं. यह बात सोमवार को भागलपुर के सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा दो प्रकार की गतिविधि जारी है. पहला सर्वजन दवा सेवन अभियान या एमडीए, दूसरा एमएमडीपी है. कुछ दिन पहले समाप्त हुई एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा एलबेंडाजोल व डीईसी टैबलेट्स का सेवन कराया गया. वहीं एमएमडीपी सुविधाओं के तहत फाइलेरिया के रोगियों को एमएमडीपी किट सहित उपचार, साफ-सफाई, नियमित एक्सरसाइज की सुविधा प्रदान की जाती है. अब फाइलेरिया के रोगियों को पीएचसी/ सीएचसी से लेकर सामुदायिक स्तर पर कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एमएमडीपी की सुविधा शुरू होगी.

मरीज को दिया एमएमडीपी किट :

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था लेप्रा सोसाइटी के एसके मिश्रा ने एमएमडीपी सुविधाओं की जानकारी दी. गोराडीह प्रखंड के विष्णुपुर जिच्छो गांव निवासी सरजून मंडल के 37 वर्षीय पुत्र फाइलेरिया रोगी उत्तम कुमार को एमएमडीपी किट देकर जानकारी दी. इस अवसर पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी रविकांत साह, आरती कुमारी, कृति कुमारी, डेवलमेंट पार्टनर पिरामल स्वास्थ्य, सीफार के जिला प्रतिनिधि सहित जिला फाइलेरिया कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण में पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड और नाथनगर से सीएचओ और ओपीडी जीएनएम/ एएनएम शामिल हुए.

मायागंज अस्पताल में सी-वाय टीबी जांच शुरू

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में सोमवार को अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा की अध्यक्षता में विश्व टीबी दिवस मनाया गया. वहीं अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में सी-वाय टीबी जांच का शुभारंभ किया गया. पहले दिन 13 मरीजों की जांच हुई. इसकी रिपोर्ट 48 से 72 घंटा बाद आयेगी. इस समय एक हजार मरीजों की जांच के लिए किट मिला है. इस जांच से टीबी होने से पहले संक्रमण की जानकारी मिल जायेगी. वहीं डॉ मेजर अवकाश सिंह की ओर से पीजी छात्रों का एक क्विज कांटेस्ट हुआ. हर प्रश्नों के सही जवाब पर छात्रों को गिफ्ट हैंपर देकर प्रोत्साहित किया गया. इसके बाद मेडिसिन विभाग के सेमिनार हाॅल में दीप जलाकर विश्व टीबी दिवस पर सेमिनार का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सकों ने टीबी बीमारी के इलाज, जांच व दवा की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर डॉ डीपी सिंह, डॉ शांतनु घोष, डॉ अजय कुमार सिंह, जिला टीबी पदाधिकारी डॉ दीनानाथ, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ मेजर अवकाश सिंह, डॉ राजकमल चौधरी, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ ओबैद अली, डॉ कुमार अमरेश, डॉ विनय कुमार, डॉ आनंद सिन्हा, डॉ प्रभाती केसरी समेत टीबी एंड चेस्ट, मेडिसिन विभाग, माइक्रो बायोलॉजी एवं पीएसएम विभाग पीजी छात्र व कर्मचारी मौजूद थे.

आइएमए का हेल्थ वीक कार्यक्रम 30 मार्च से :

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर शाखा की ओर से आइएमए वीक का आयोजन 30 मार्च से सात अप्रैल तक होगा. इस अवधि में स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. यह जानकारी आइएमए भागलपुर के प्रेसिडेंट डॉ सोमेन कुमार चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह, हेल्थ वीक कमेटी के चेयरमैन डॉ बीके जायसवाल व सचिव डॉ आशुतोष कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel