होली का त्योहार रंगों व खुशियों का होता है, लेकिन केमिकल मिले रंगों के प्रयोग से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. केमिकल मिले रंग, मिट्टी व धूल से आपकी त्वचा, आंखों व बालों को नुकसान पहुंच सकते हैं. अगर होली खेलने के दौरान लापरवाही हुई, तो समस्या बढ़ सकती है. केमिकल वाले रंगों से त्वचा पर खुजली, जलन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है, जो बाद में संक्रमण का कारण बन सकता है. वहीं सांस के गंभीर रोगियों को केमिकल मिले रंगों से परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में होली के दौरान औषधीय गुणों से भरपूर हर्बल रंगों को प्रयोग करें. साथ ही अपने और परिवार के सदस्यों को केमिकल के दुष्प्रभाव से बचायें. त्वचा व बालों की करें सुरक्षा : चर्म रोग विशेषज्ञ होली खेलने से पहले साबुन से त्वचा को साफ कर लें. इसके सूख जाने के बाद मॉइश्चराइजर या वैसलीन लगा लें. धूप में निकलने के दौरान हाथ व शरीर के खुले हिस्से में सनस्क्रीन लगा लें. रंग से बचाव के लिए शरीर को कपड़ों से ढकें. बाल की सुरक्षा के लिए टोपी पहनें. बड़े बाल वाले इसे बांध लें. होली खेलने के बाद साबुन या सैलिसिलक बॉडीवाश से शरीर के रंग साफ करें. इसके बाद फिर से मॉश्चोराइजर लगा दें. खूब पानी पिये और फल खायें. तेल व मसाले से परहेज करें. डॉ राजीव रंजन, एसोसिएट प्रोफेसर, चर्म रोग विभाग, जेएलएनएमसीएच केमिकल फ्री व ऑर्गेनिक होली खेले : फिजिशियन होली में रंग खेलने के दौरान केमिकल से बने रंगों के प्रयोग से बचें. हर्बल रंगों का प्रयोग कर ऑर्गेनिक होली खेलें. केमिकल मिले रंगों से एलर्जी की शिकायत हो सकती है. कई लोगों को होली के दौरान केमिकल वाले रंगों से स्किन व आंखों में समस्या हो जाती है. होली के दौरान लोगों को अपने बच्चों को केमिकल वाले रंगों से दूर रखना चाहिए. होली का त्योहार सौहार्द व खुशियों का है. लापरवाही से स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. डॉ विनय कुमार झा, वरीय फिजिशियन होली खेलने के दौरान चश्मा जरूर पहनें : नेत्र रोग विशेषज्ञ होली के दौरान केमिकल से बने रंगों से सबसे अधिक नुकसान आंखों को पहुंचता है. होली खेलने के दौरान चश्मा का प्रयोग अवश्य करें. इससे आपकी आंखें रंगों से 75 प्रतिशत सुरक्षित रहेगी. अगर आंखों में रंग चले जाते हैं, तो आंखों को साफ पानी से खूब धोयें. आंखों में रंग जाने के बाद जलन या चुभन होती है, तो आंखों को बिल्कुल न रगड़ें. इससे समस्या और बढ़ जायेगी. अगर पानी से धोने के बाद भी समस्या दूर न हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें. डॉ विष्णु कुमार, वरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ ————————— दूरभाष केंद्र में मनायी गयी होली प्रधान महाप्रबंधक मनीष साहू के मुख्य दूरभाष केंद्र परिसर (राधा रानी सिन्हा रोड़) में बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों ने होली होली मिलन समारोह का आयोजन किया. प्रधान महाप्रबंधक सहित ओए हेड प्रिय रंजन, सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार, रमन पंचानन, विनीत कुमार, एसडीओ बीएन तिवारी, मनीष कुमार, रितेश लाल, लेखा पदाधिकारी अमित लाल, आलोक कुमार, रमन कुमार रमन, संजय यादव व कर्मचारी संगठन से अश्विनी कुमार, प्रवीण, विनय कुमार, संजय सिंह, राम दहीन, मदनजीत, कुमार राज, परिमंडलीय सचिव प्रशांत सिंह ने एक-दूसरे को होली की शुभकामना दी. ———————- नाथनगर समाचारपत्र विक्रेता संघ ने मनायी होली नाथनगर समाचारपत्र विक्रेता मजदूर संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्ष मानव यादव ने सभी वितरकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. भेदभावरहित होली मनाने की अपील की. इस मौके पर प्रभात खबर के प्रसार प्रबंधक वेद प्रकाश आलोक, दीपक कुमार भारती, साइन शेख, अभिकर्ता विकास गुप्ता, बालमुकुंद, किशोर यादव, शालिग्राम यादव, शंभु खेतान, गौतम ठाकुर, शंभु, मृत्युंजय, अवधेश, एनके राय, गुप्ता न्यूज एजेंसी के प्रोपराइटर विकास कुमार गुप्ता मौजूद थे. ———————- उड़े रंग व गुलाल, गूंजी बच्चों की किलकारी किलकारी बिहार बाल भवन के कंपनीबाग परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. होली गीत कन्हैया खेले बिरज में होली…की प्रस्तुति दी गयी. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. भक्त प्रहलाद की कहानी सुनायी गयी. शोले वाली होली नाटक का मंचन हुआ. इसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया. सभी ने साथ में पुआ का आनंद उठाया. इस मौके पर सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, प्रमंडलीय रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार झा, प्रशिक्षक कुमार संभव, मनोज कुमार, सुमित कुमार मिश्रा, वीर अभिमन्यु, संतोष कुमार, रितेश कुमार, बज्मी इकराम, प्रेम केडिया, जेबा प्रवीन, देव कृष्ण, अनुराग कुमार, आदर्श कुमार, मोनिका कुमारी, सूर्यांश साकेत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है