प्रतिनिधि, बिहपुर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में रुद्र सेना संगठन द्वारा बिहपुर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, सचिव राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए. मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और बलिदान का बदला लिया जाए. प्रदर्शन में विक्की कुमार, रिक्की झा कमल यादव, हेमंत कुशवाहा और अमन कुमार जैसे युवा कार्यकर्ता भी सक्रिय रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे हमलों का माकूल जवाब दिया जाना चाहिए. संगठन ने सैलानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.बॉल बैडमिंटन संघ ने किया कैंडल मार्च
शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खरीक प्रखंड के नवादा में आक्रोश कैंडल मार्च निकाला गया. राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार की उपस्थिति में बालक बालिका खिलाड़ी व स्थानीय ग्रामीण बुद्धिजीवी व शिक्षक आदि शामिल थे. इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च के दौरान आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर नवादा खरीक, शिक्षक संतोष कुमार ,सुनील कुमार ,नीरज कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार,शबनम कुमारी, सपना कुमारी, स्नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, अन्नू कुमारी, निर्मला कुमारी, बंदना कुमारी,रागिनी कुमारी, गुलशन कुमार, छोटू कुमार, संदीप कुमार,साक्षी कुमारी, मधु कुमार, निदेशक राजेश कुमार रवि आदि सक्रिय रूप से शामिल थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे हमलों व आतंक के पोषक को करारा जवाब दिया जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है