= पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को सीओ ने दिलाया सेवा का संकल्प
प्रतिनिधि, नवगछिया
हाल ही में संपन्न पंचायत उपचुनाव में विजयी प्रतिनिधियों को गुरुवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व नवगछिया सीओ संतोष कुमार सुमन ने किया. इस अवसर पर तेतरी पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रीता देवी समेत अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को सीओ ने शपथ दिलायी. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि “अब आपका पहला कर्तव्य जनता की सेवा है. मतदाताओं ने जो भरोसा जताया है, उसे कायम रखते हुए ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए आप सभी को सक्रिय रहना होगा. सीओ ने प्रतिनिधियों से अपेक्षा जतायी कि वे जनता से जुड़ें, उनकी समस्याओं को समझें और प्रशासन के साथ मिलकर विकास योजनाओं को लागू करें. शपथ ग्रहण समारोह में कई पंचायतों से निर्वाचित प्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. मौके पर एक सकारात्मक और सेवा भाव से भरा माहौल देखने को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है