26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जनप्रतिनिधि लिखित रूप से बताये समस्या, जल्द होगा समाधान

सबौर प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख अभय कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विषय पर समीक्षा बैठक की गयी.

सबौर प्रखंड के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख अभय कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विषय पर समीक्षा बैठक की गयी. इसमें बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ सौरभ कुमार, नगर पंचायत से दीपशिखानंद परिणा, आनंद कुमार समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया, प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह उपस्थित थे. इसी क्रम में खनकित्ता पंचायत के मुखिया सुनील चौधरी ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि बाढ़ आपदा की राशि को लेने के लिए जो आवेदन लिया जा रहा है, उसके साथ लाभुकों को आय प्रमाणपत्र भी मांगा जा रहा है. इसपर अंचल अधिकारी ने बताया कि लाभुकों को आय प्रमाणपत्र नहीं है, तो निवास प्रमाणपत्र देना जरूरी है. बैजलपुर पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद ने जीआर सूची उपलब्ध कराने की मांग की, तो सरधो पंचायत के मुखिया विपिन कुमार निराला ने भी इस सूची को लेकर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से जो सूची उपलब्ध करवाया उस सूची पर लाभुकों को राशि नहीं मिली. आरोप लगाया कि वैसे परिवारों को राशि मिली जो इसके हकदार नहीं थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया से कहा कि आपको सूची उपलब्ध करा दी जाएगी और आपके द्वारा दी गयी सूची के आधार पर ही राशि वितरित की जायेगी. दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद मो आफताब ने चंधेरी पंचायत में जहां-तहां जलजमाव की समस्या से अवगत करवाया. बैजलपुर पंचायत के फैक्स अध्यक्ष नितुन सिंह व जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र के मो आफताब ने राजपुर मुरहन रोड की जर्जर स्थिति के बारे में अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी और कहा कि यह सड़क सबौर ही नहीं, बल्कि कहलगांव गोराडीह और सन्हौला प्रखंड के कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली यह राजपुर मुरहन सड़क है. यह सड़क चलने के लायक तो नहीं है, लेकिन मजबूरी में इस क्षेत्र के लोग आवागमन करते हैं. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि आपदा से संबंधित आप अपने क्षेत्र की समस्याओं को लिखित आवेदन देकर अवगत करवाए, ताकि जल्द समाधान कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel