पानी की परेशानी झेल रहे वार्ड 35 के लोगों को तब नागवार गुजरा, जब उनकी निगम ने शिकायत को अनसुना कर दिया. इसके बाद लोगों ने वार्ड 34 में स्थित पंपिंग स्टेशन में ही ताला जड़ दिया. इससे वार्ड 34 में भी पानी की सप्लाई ठप हो गयी. दरअसल, इलाके में कई दिनों से जलसंकट गहराया था, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आक्रोशित लोगों ने बुधवार की रात करीब 10 बजे पंपिंग स्टेशन में ताला जड़ दिया. ताला लगने के बाद गुरुवार को दोपहर 11 बजे तक पूरे इलाके में पानी की सप्लाई ठप रही. वार्ड 34 के लोगों सहित ऑपरेटर ने इसकी जानकारी निगम को दी. कर्मचारी बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर पंपिंग स्टेशन को दोबारा शुरू किया. करीब 13 घंटे बाद जलापूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, वार्ड 35 के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज होगा.
दर्जन भर मोहल्ले में गहराया रहा जलसंकट
वार्ड 34 और 35 यानी, दोनों वार्ड के बोरिंग रोड, भट्ठा रोड, मिश्रा टोला, टैंक लेन, शिवालय गली, बुनियादी स्कूल गली, बाबू टोला, आनंदबाग सहित दर्जन भर मोहल्ले के लोगों को पीने का पानी नहीं मिला. 13 घंटे पानी के लिए परेशान रहना पड़ा. समर्सिबल मोटर जिनके घर है, उनसे पानी ढोकर काम चलाने की मजबूरी रही.
अब वार्ड 35 को आधा घंटा ज्यादा होगी सप्लाई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
ताला तोड़ने के बाद पानी की सप्लाई गुरुवार को दिन के 11 बजे से शुरू हुई, तो पूरे दिन होता रहा. सप्लाई देर शाम तक होती रही. जबकि, आम दिनों में वार्ड 34 व 35 को 6-6 घंटे पानी की सप्लाई होती है. ऑपरेटर संजय कुमार को निर्देश मिला है कि वार्ड 35 आधा घंटा ज्यादा सप्लाई करना है.
कोट
पंपिंग हाउस का मोटर पंप, स्टार्टर सहित अन्य सभी उपकरण नया लगाया गया. दोनों वार्ड में पानी की सप्लाई बराबर होती है. बावजूद, इसके वार्ड 35 के लोगों बदमाशी करते हैं. ताला जड़ने से एक दिन पूर्व ऑपरेटर के साथ विवाद भी हुआ था. वह सभी चाहते है कि चाबी उन्हें ही दे दिया जाये और यह मुमकिन नहीं है. अब अगर फिर से बदमाशी करेगा, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
वशिष्ठ नारायण चौधरी, जलकल शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है