राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआइ जागरूकता संगठन भारत की पूर्णिया टीम गुरुवार को भागलपुर पहुुंची. स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोज मंडल के कार्यालय में कार्यक्रम हुआ. इस दौरान आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई. पूर्णिया से जनसंपर्क प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार, प्रशासनिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र दीप कुमार पोद्दार, बैजनाथ चौधरी ने हिस्सा लिया. मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार भारती, आरटीआइ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजीव कुमार, नवीन कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारिणी प्रदेश सचिव सुंदरलाल हजारी, कुणाल किशोर, योगेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे. वहीं विभूति सिंह ने बताया कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहवलपुर के बबलू रजक की माता के निधन पर मानवाधिकार संगठन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दी गयी. दरअसल मृतक के परिजन आर्थिक रूप से काफी पिछड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है