– शिक्षा विभाग के सरकार के उप सचिव ने 11 सदस्यों वाली टीम गठित की
वरीय संवादाता, भागलपुर
सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के हर क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण बनाया जायेगा. इसे लेकर सरकार के स्तर से कवायद शुरू कर दी गयी है. ताकि सूबे के विश्वविद्यालय भी देश स्तर पर अपना रैंकिंग के मापदंडों को पूरा कर सके. इसके मद्देनजर सूबे के विश्वविद्यालयों को हर क्षेत्र में अपडेट किया जायेगा. इसकी निगरानी के लिए सरकार के स्तर से स्टेट लेवल क्वालिटी एस्योरेंस सेल (राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) गठित की गयी है. इस बाबत शिक्षा विभाग के सरकार के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने पत्र जारी किया है.सेल में आला अधिकारी सहित कुलपति व प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक भी शामिल
स्टेट लेवल क्वालिटी एस्योरेंस सेल में सरकार के आला अधिकारी सहित दो कुलपति व प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक को भी शामिल किया गया है. इसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अध्यक्ष है. जबकि राज्य परियोजना निदेशक सह सदस्य सचिव बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा निदेशक, डॉ नीलेश पांडे सहायक सलाहकार नैक बेंगलुरु, दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि गया के कुलपति, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भागलपुर के निदेशक, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के कुलपति, पूर्णिया विवि के कुलपति, वीमेंस कॉलेज पटना के प्राचार्य, एएन कॉलेज पटना के प्राचार्य सदस्य होंगे. जबकि उच्च शिक्षा के उप निदेशक सदस्य सचिव बनाये गये हैं.विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक उत्थान सहित नैक मूल्यांकन के लिए तैयार कराना है. साथ ही उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए काम करेगी.बताया जा रहा है कि स्टेट लेवल क्वालिटी एस्योरेंस सेल विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक स्तर पर नैक मूल्यांकन को लेकर परेशानी आ रही है. ऐसे में सेट समय-समय पर विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसी आधार पर क्वालिटी एस्योरेंस सेल संबंधित विश्वविद्यालय की आ रही परेशानी को लेकर सरकार को अवगत करायी गयी. ताकि विश्वविद्यालयों को हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है