संवाददाता, भागलपुर पुलिस जिला भागलपुर में मार्च माह में हुए कई संगीन कांडों का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. सबसे चर्चित मामला दो मार्च को औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरो माइल) थाना के एसआइ कन्हैया कुमार की सर्विस पिस्टल और कारतूस चोरी का है. इसके अलावा विवि थाना क्षेत्र में अनिल यादव की हत्या, खंजरपुर निवासी छात्र वैभव विशेष की हत्या, डेंटिस्ट डॉ विनोद कुमार के घर से लाखों रुपये के गहनों की चोरी, बबरगंज थाना क्षेत्र में राम जन्म मंडल के घर से लाखाें की चोरी सहित सकरुल्लाचक में फायरिंग मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. पिस्टल चोरी मामले में एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से हो चुकी है पूछताछ 2 मार्च की रात छापामारी करने गये औद्योगिक प्रक्षेत्र में तत्कालीन पदस्थापित एसआइ कन्हैया कुमार की पिस्टल उनके किराये के मकान से चोरी हो गयी. मामले में पुलिस एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है. तीन सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक पुलिस के पास ठोस सुराग नहीं है. जबकि मामले में जांच को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से लेकर नगर पुलिस अधीक्षक तक ने थाना और घटनास्थल पहुंच खुद जांच की थी. 7 मार्च को विवि क्षेत्र ठेला चालक की हुई थी निर्मम हत्या विवि थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित मुख्य सड़क पर साहेबगंज निवासी ठेला चालक अनिल यादव की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. उक्त मामले की जांच को लेकर खुद नगर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंची थी. मामले में पुलिस हत्यारों को पकड़ना तो दूर मामले में अब तक हत्या का सही घटनास्थल तक नहीं ढूंढ सकी है. 13 मार्च को सबौर में छात्र की हत्या मामले में नामजद आरोपितों की तलाश जारी सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने विगत 13 मार्च को बड़ी खंजरपुर निवासी छात्र 19 वर्षीय वैभव विशेष का शव लहूलुहान स्थिति में बरामद किया गया था. उक्त मामले में परिजनों की ओर से एक युवती और एक युवक के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया था. मामले का खुलासा और हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है. 14 मार्च को जोगसर व बबरगंज क्षेत्र में दो घरों में हुई लाखों की चोरी होली पर्व के दौरान शहर के दो थाना क्षेत्राें में चोरी की दो बड़ी वारदात हुई थी. एक मामला जोगसर थाना क्षेत्र के रहने वाले डेंटिस्ट डॉ विनोद कुमार के घर से करीब 10 लाख रुपयों के गहने-जेवर की चोरी हो गयी थी. वहीं बबरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राम जन्म मंडल के घर से भी करीब 8 लाख रुपये मूल्य के गहने व अन्य सामानों की चोरी हुई थी. बबरगंज मामले में पुलिस तीन दिनों तक समींकन में फंसी रही. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद मामले में केस दर्ज किया गया. पर अब तक दोनों मामलों में किसी अपराधी की पहचान तक नहीं हो सकी है. एक फायरिंग को पुलिस ने झुठलाया, तो फिर हो गयी फायरिंग बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक मोहल्ले में विगत 15 मार्च को हुई फायरिंग की घटना को पुलिस ने झुठला दिया था. इसका फलाफल यह हुआ कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा और विगत 19 मार्च को दोबारा अपराधियों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उक्त मामले में एक युवक घायल भी हुआ. जिसके लिखित आवेदन पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया. पर अब तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है