वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति शिवनारायणपुर मथुरापुर के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना-प्रदर्शन में मथुरापुर पंचायत सहित खवासपुर, रानी दियारा, गोपाली चक, मोहनपुर गोघट्टा, बंधुजयरामपुर, किशनदासपुर, रामपुर, रमजानीपुर, रोशनपुर, नंदलालपुर एवं बीरबन्ना पंचायत के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए. संघर्ष समिति के संयोजक ई अमन कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिवनारायणपुर स्टेशन का पूर्ण विकास व उन्नयन किया जा रहा है. आसपास के 12 पंचायत के हजारों लोगों का आवागमन एवं व्यापार संबंधी कार्य यहां से होता है. बावजूद कई ट्रेनों का ठहराव नहीं है.
30 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर किया जायेगा रेल चक्का जाम
रांची, पटना एवं दिल्ली जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन शिवनारायणपुर से गुजरती है परंतु स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से क्षेत्रीय यात्रियों को उक्त स्टेशनों पर जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी गयी. धरना के बाद रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे मालदा को स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. अल्टीमेट दिया गया कि 30 दिनों में उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर विशाल जन आंदोलन एवं रेल रोको आंदोलन किया जायेगा. मौके पर पूर्व विधायक रामविलास पासवान, अवधेश पोद्दार, शिवेंद्र कुमार ललन, शत्रुघ्न सिंह, डॉ उदय प्रकाश, ज्वाला सिन्हा, पूर्व मुखिया अमर कुमार, एहसानुल डेविड, प्रो निरंजन सिंह, डॉ प्रकाशचंद्र सिन्हा, विजय पंडित, दिवाकर कुमार, स्वप्न विमल, पंसस प्रतिनिधि मनोज साह, प्रवेश सिन्हा, विद्यानंद, आलोक झा, राजा बाबू, मुकेश, बजरंग सेवा समिति के प्रदीप आदि शामिल थे.घर में घुस कर की मारपीट, केस दर्ज
सुलतानगंज थाना क्षेत्र में घर में घुस कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामला नप वार्ड 22 के बरेठा शाहाबाद का है. मारपीट में जख्मी विकेश कुमार रंजन ने थाना में नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है. आरोप लगाया कि आधा दर्जन से अधिक बदमाश को लाकर गला दबाने लगा. दो के हाथ में पिस्तौल व एक के हाथ में चाकू था. मारपीट कर जख्मी कर दिया. पत्नी के साथ भी मारपीट की. गले का चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है