विशनपुर जिच्छो गांव में जयहिंद यादव की पत्नी 22 वर्षीय विवाहिता रमा देवी की गुरुवार देर रात पिटाई के बाद मौत हो गयी थी. हत्या मामले में परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी लोदीपुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतिका के पति जयहिंद यादव समेत ससुरालवालों को नाजमद किया गया है. इधर पुलिस ने शुक्रवार को विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर मायके वाले परिजनों को दे दिया. दूसरी तरफ पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जबकि मौके से सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. शादी के बाद से ही विवाहिता को किया जाने लगा था प्रताड़ित विवाहिता की छोटी बहन करिश्मा कुमारी ने बताया कि वर्ष 2023 में रमा ही शादी हुई थी. इसके कुछ दिन बाद ही दहेज के लिए ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. परिवार वालों से पांच लाख रुपये रोजगार के लिए और एक मोटरसाइकिल दहेज के रूप में मांगा जाने लगा. रमा के पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो गयी है. उसके मायके में भाई रंजन कुमार पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. आर्थिक स्थिति भी इतनी बेहतर नहीं थी कि पांच लाख दहेज के रूप में दे सके. करिश्मा का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर उसके अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा. प्रताड़ना की हद तो तब हो गयी, जब रमा ने एक बेटी को जन्म दिया. 22 मई की शाम में रमा ने किया था भाई को फोन 22 मई की शाम में रमा ने अपने भाई को फोन किया था. रमा के भाई ने बताया कि उस वक्त रमा कह रही थी कि अब वह नहीं बचेगी. ये लोग मुझे बुरी तरह से पीट रहे हैं. भाई ने कहा कि फोन करने के कुछ देर बाद ही उसके पति ने उसे फोन किया कि रमा अस्पताल में है. इसके बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे तो रमा के पास कोई नहीं था. उसकी सांसें टूट चुकी थी. प्रताड़ना की शिकायत पर दोनों पक्षों के लोगों ने पिछले दिनों की थी पंचायती रमा का मायके सोनूडीह गंगटी में है. बार-बार प्रताड़ना की शिकायत पर उसके भाई ने दोनों गांवों के कुछ लोगों के साथ जिच्छो गांव में पंचायती भी करायी थी, जिसमें पंचों ने रमा को किसी भी सूरत में प्रताड़ित नहीं करने की हिदायत दी थी. छिन गया मासूम का सहारा रमा की छह माह की अबोध पुत्री के सिर से मां का अंचल उठ गया. रमा के भाई का कहना है कि अब वे उसकी पुत्री को भी नहीं रखेंगे. क्योंकि जब उसकी बहन ही नहीं रही तो उसकी पुत्री को वह क्यों रखे. हालांकि अन्य परिवार वालों ने कहा कि रमा की पुत्री को वे लोग रखेंगे. उसकी परवरिश अच्छे ढंग से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है