बिहपुर प्रखंड में रामनवमी और चैती दुर्गा भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. झंडापुर गांव स्थित चर्चित संकटमोचन मंदिर में 24 घंटे का रामचरित मानस का पाठ जारी है. प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में 24 घंटे निरंतर रामधुन जारी है. ठाकुड़बाड़ी के महंत नवल किशोर दास जी महाराज ने बताया की दो दिनों तक निरंतर ठाकुरबाड़ी में प्रसाद वितरण होगा. दो दिवसीय भंडारा का आयोजन किया जाता है. सोनवर्षा गांव के ठाकुड़बाड़ी, अमरपुर गांव के ठाकुरबाड़ी में भी ठाकुर जी को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. चैती दुर्गा पूजा को लेकर पूरा प्रखंड भक्ति से सराबोर रहा.
पीरपैंती में रामनवमी का जुलूस, हनुमतपुरी पहाड़ से शोभायात्रा
पीरपैंती रामनवमी पर योगीवीर पहाड़ बाराहाट ईशीपुर से आचार्य माई जी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे व घोड़ा के साथ-साथ स्काउट गाइड के बच्चे आकर्षक के केंद्र बने. शोभायात्रा बाराहाट बाजार, पिरोजपुर और ईशीपुर काली स्थान होते यात्रा पहाड़ पर आयी. पीरपैंती में नौवाटोली से भव्य रामनवमी का जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी भीड़ रही. मौके पर पूर्व मुखिया संजय साह, मंटू रजक, पप्पू साह, पंकज कुमार सिन्हा, परमानंद खेतान, कुमोद मिश्रा, मुकेश आजाद, शनिदेव पुजारी, उमाशंकर शर्मा, चंदन राम, सच्चिदानंद, नेहा कुमारी, शैल कुमारी व हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ जय श्री राम के नारे लगाते रहे. 108 कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया.शाहकुंड में रामनवमी पर निकाला गया जुलूस
रामनवमी पर भव्य भगवा जुलूस निकाला गया. जुलूस शाहकुंड दुर्गा मंदिर से निकल कर असरगंज मोड़ होते शाहकुंड थाना परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचा. जुलूस में भगवान श्रीराम के जयकारे से भक्ति का माहौल बना रहा. रामनवमी का पर्व उत्साह व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ जुलूस में भ्रमण करते दिखाई पड़े. चैती दुर्गा पूजा नवमी पर मां वागेश्वरी मंदिर में भक्तों ने की पूजा अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है