28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एकता व भाईचारे का प्रतीक है रमजान : ललन

दिलगौरी ईदगाह मैदान में रविवार को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में हुआ.

सुलतानगंज दिलगौरी ईदगाह मैदान में रविवार को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में हुआ. रोजेदारों ने देश में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी और लजीज व्यंजनों का आनंद ले सामाजिक सोहार्द का संदेश दिया. रोजेदारों ने बताया कि रमजान का पाक महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है. ललन यादव पार्टी से विस चुनाव में टिकट लेकर आयेंगे, हम सभी लोग मिल कर वोट करेंगे. ललन यादव ने बताया कि रमजान का महीना दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है. रमजान न केवल इबादत का, बल्कि यह एकता, भाईचारा का प्रतीक है. इसी भावना से सुलतानगंज विस क्षेत्र में दो विशेष इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. सोमवार को शाहकुंड प्रखंड के जमुनिया हुसैनिया मदरसा में दावत-ए-इफ्तार पार्टी होगा. इफ्तार पार्टी का उद्देश्य न केवल रोजेदारों को एकत्र करना है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना है. मौके पर महागठबंधन घटक दल कांग्रेस, राजद व सीपीआई के नेता व कार्यकर्ता सहित सुलतानगंज विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रोजेदार शामिल हुए. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात थे.

मिथिला हाट बनाने के लिए कदवा में जमीन की खोज

भागलपुर जिले में मधुबनी के चर्चित मिथिला हाट की तरह मिथिला हाट बनाने के लिए जमीन की खोज की जा रही है. भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा या कदवा दियारा पंचायत में मिथिला हाट का निर्माण कराना है. नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा इलाका कुछ वर्षों से विकास की नयी रफ्तार पकड़ रहा है. विजय घाट कोसी नदी के किनारे बसे कदवा का इलाका विश्व प्रसिद्ध भगवान विष्णु के वाहन विलुप्त पक्षी गरूड़ का भी प्रजनन क्षेत्र है. इस इलाके को गरुड़ प्रजनन के क्षेत्र में विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त है. इस इलाके के विजय घाट कोसी नदी पर पक्का पुल सह फोरलेन सड़क के निर्माण से इलाका काफी समृद्ध होने के कगार परहै. गरुड़ प्रजनन क्षेत्र होने के कारण यहां देसी-विदेशी सैलानी व पर्यावरणविद आते रहते हैं. यह क्षेत्र बिहार के तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा और पूर्णिया की सीमा क्षेत्र में है. यहां मिथिला क्षेत्र की बड़ी आबादी का सीधा संपर्क बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel