प्रतिनिधि, नवगछिया.
रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा के अग्नि पीड़ितों के बीच बीते शुक्रवार को रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की मां सधुआ पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने अंग वस्त्र का वितरण किया. साथ हीं इस दौरान अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछ कर उन्हें प्रशासन के द्वारा मिलने वाले अनुदान दिलाने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ित परिवारों को हमारी तरफ हर संभव मदद मिलेगी. इस दौरान तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के मुखिया गणेशी प्रसाद मंडल, सरपंच विष्णु देव शर्मा, पंचायत समिति सदस्या चांदनी देवी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बौद्ध नारायण दास के अलावे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.विवाहिता को गायब करने के मामले में पति गिरफ्तार
गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में गोपालपुर पुलिस ने आरोपित पति तिरासी गांव निवासी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिरासी गांव के भुजंगी मंडल के पुत्र संतोष मंडल से इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव के तुलो मंडल की बहन की शादी हुई थी. मृतका के भाई तुलो मंडल के आवेदन पर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष द्वारा मृतका के पति संतोष मंडल को तत्काल हिरासत में लेकर के पूछताछ करने की बात बतायी गयी है. नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गयी. घटना को सत्य पाते हुए पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है