27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कांवरियों के पैर नहीं जले, बिछाया जायेगा लाल कारपेट

श्रावणी मेला को लेकर नप ने कई कार्य के लिए टेंडर निकाला है. रेफरल अस्पताल प्रभारी ने सामग्री आवंटन को लेकर डिमांड भेजा है.

श्रावणी मेला को लेकर नप ने कई कार्य के लिए टेंडर निकाला है. रेफरल अस्पताल प्रभारी ने सामग्री आवंटन को लेकर डिमांड भेजा है. पीएचइडी के कार्य की समीक्षा मंगलवार को बीडीओ बैठक में करेंगे. सभी विभाग को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला में पक्का पथ पर तीखी धूप में कांवरिया का पैर नहीं जले इसको लेकर नप क्षेत्र के मुख्य मेला क्षेत्र की पक्की सड़क पर लाल कारपेट बिछेगा. नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कारपेट बिछाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. पूर्व में सड़क पर उजला पट्टी दी गयी थी, जो इस वर्ष उखड़ गयी है. कारपेट बिछा कर स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव किया जायेगा.

पीली पट्टी के बाहर लगने वाली दुकानों पर लगेगा जुर्माना

संपूर्ण मेला क्षेत्र में सड़क किनारे पीली पट्टी लगायी जायेगी. पीली पट्टी के बाहर दुकान लगाने पर जुर्माना व जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाने का अभियान जल्द चालू होगा. ईओ ने कहा कि नगर प्रबंधक को नोडल पदाधिकारी प्राधिकृत किया गया है. पीली पट्टी के बाहर कोई दुकानदार दुकान नहीं लगायेंगे. नोडल पदाधिकारी समय-समय पर निगरानी करेंगे, ताकि कांवरियों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी.

कार्य का डेडलाइन 25 जून निर्धारित

नमामि गंगे घाट पर शौचालय में दूसरी टंकी व नाला पर स्लैब बनाने का काम चल रहा है. धर्मशाला की साफ-सफाई व स्वच्छता का कार्य, सीढ़ी घाट पर शेड मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. नप ईओ ने बताया कि कार्य समय पूर्व पूरा करने को निर्देशित किया गया है. सभी कार्य का डेडलाइन 25 जून निर्धारित है. कांवरिया सुविधा को लेकर डेडलाइन में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. नप के शहरी क्षेत्र के संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण अविलंब किया जायेगा, जो कमी होगी उसे दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel