भागलपुर. टीएमबीयू स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस एवं जिम की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी. योग की कक्षा पहले से ही जारी है. विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं कर्मी अपना पंजीयन करा सकते हैं. छात्राओं के लिए यह पूर्णता निशुल्क है जबकि छात्र को प्रतिमाह 100 रुपये फीस लगेगी. शहर के विभिन्न संगठनों व विद्यालयों को स्टेडियम की सुविधा मिलेगी. इसके लिए शुल्क तय किया गया है. खेल कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने के बाद कुलपति प्रो जवाहरलाल ने बेहतर सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय स्टेडियम में पंजीयन सीमित सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है