28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news तीन नये वार्ड को राहत, अब नहीं लगेगा होल्डिंग टैक्स में विलंब शुल्क

सृजित नये तीन वार्ड में अब होल्डिंग टैक्स में विलंब शुल्क नहीं लगेगा.

सृजित नये तीन वार्ड में अब होल्डिंग टैक्स में विलंब शुल्क नहीं लगेगा. नगर परिषद के वार्ड 9, 10 व 11 अबजूगंज 2022 में पंचायत से नप में स्थानांतरण हुआ था. नप की ओर से सारी सुविधाएं वार्डों में दी जा रही है. व्यावसायिक व आवासीय कर संग्रह के लिए अब तक कोई पहल नहीं हुआ था. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने ईओ को पत्र देकर तीन नये वार्ड में शिविर लगा कर विलंब शुल्क माफ कर संग्रह का अनुरोध किया था. ईओ ने माफ कर टैक्स संग्रह का निर्देश दिया है.

बिना विलंब शुल्क के होल्डिंग कायम का मिला निर्देशनप के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने सृजित नये तीन वार्ड 9, 10 व 11 में बिना विलंब शुल्क के कर संग्रह का निर्देश दिया है. ईओ ने बताया कि विभाग की ओर से जुर्माना लगाने का प्रावधान है. किंतु ग्राम पंचायत से नगर परिषद सुलतानगंज में शामिल होने से लगने वाले जुर्माना दंड को माफ कर वित्तीय वर्ष 2023-24 से लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि विस्तारित तीन वार्ड के जमीन धारक के नाम से होल्डिंग कायम करने की कार्रवाई की जा सके.

नप क्षेत्र के सभी वार्ड में टैक्स वसूली पर जोर

मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि नगर परिषद के हर वार्ड में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया गया है, ताकि आंतरिक स्रोत में वृद्धि हो सके. आंतरिक राजस्व स्रोत के वृद्धि को लेकर कई कदम उठाने हैं. अबजूगंज में अब होल्डिंग कायम किया जायेगा. आंतरिक स्रोत में वृद्धि के बाद नप की सुविधा में बढ़ोतरी का प्रयास किया जायेगा.

मुखेरिया में सीएम के संभावित दौरे को लेकर पहुंचे अधिकारी

महिला संवाद व डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया में सीएम नीतीश कुमार का आगमन संभावित है. उनके संभावित आगमन को लेकर बुधवार को डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ धनंजय कुमार, बीडीओ रघुनंदन आनंद व सीओ नागेन्द्र कुमार मुखेरिया गांव पहुंचे. अधिकारियों ने मुखेरिया पोखर व उसके आसपास के स्थल का जायजा लिया. निरीक्षण में जदयू नेता व मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय उपस्थित थे. निरीक्षण के उपरांत अजय राय ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. आगमन की संभावनाओं को लेकर स्थल का जायजा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel