25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बेहतर क्वालिटी के प्याज की हो सकती है किल्लत, कीमत भी चढ़ेगा

प्याज की कीमतों में वृद्धि की आशंका.

-सरकार ने प्याज से एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह से हटाया, किसान खुश

वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के बाजारों में अभी तक अच्छी क्वालिटी और कम दाम में प्याज मिल रही है. लेकिन, अब थोड़े ही दिनों में इसकी क्वालिटी में गिरावट आ सकती है और कीमत भी अधिक चुकाने पड़ सकते हैं. सरकार ने प्याज से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटा ली गयी है. यह बीस प्रतिशत थी. हालांकि, इससे किसानों में खुशी है.

प्याज के दाम में उछाल आने की ये हो सकती है वजह

सरकार के इस फैसले से किसान विदेशों में आसानी से प्याज बेच सकेंगे. किसान और बड़े व्यापारी ज्यादा से ज्यादा प्याज को दूसरे देशों में बेचेंगे. क्योंकि, वहां उन्हें रेट अच्छे मिलने की संभावना ज्यादा है. ऐसे में यहां प्याज की कमी हो सकती है. इसके अलावा अच्छी क्वालिटी का प्याज भी विदेश में जायेंगे, तो स्थानीय बाजार में निम्न क्वालिटी के प्याज बचेंगे. ऐसी स्थिति में लोगों प्याज महंगा खरीदना पड़ सकता है और क्वालिटी भी निचले स्तर की रह सकती है.

खेतों से डायरेक्ट आने से डेढ़ महीने स्थिर रहेगा प्याज का रेट

कारोबारियों की मानें, तो सरकार यह फैसला अप्रैल से लागू होने जा रहा है. वर्तमान में खेतों से डायरेक्ट प्याज आ रहा है और आवक ज्यादा रहने की वजह से सस्ती मिल रही है और रेट स्थिर है. इसके डेढ़ महीने तक स्थिर रहने की संभावना है.

जमाखोरी पर सख्ती से रेट रह सकेगा स्थिर

मिरजानहाट सहित दूसरे कई हाटों के खुदरा दुकानदारों व आम लोगों का कहना रहा है कि प्याज का रेट जमाखोरी से बढ़ता है. इस पर अंकुश लग जाये, तो रेट सामान्य रहेगा. थोड़ा-बहुत का अंतर आयेगा. कृष्णा, दिलीप, मंटू आदि ने बताया कि रेट तब तक स्थिर नहीं होगा, जबतक जमाखोरी नहीं रूकेगी. वहीं, कुछ लोगों का कहना रहा कि थोक का रेट घटता है लेकिन, खुदरा दर पहले की तरह ही रहता है.प्याज की खपत और दर पर एक नजर

भागलपुर की मंडी में दो जगहों से आ रहा प्याज : पश्चिम बंगाल एवं नासिक

कुल आवक : 100 टन

खपत : 70 टननासिक प्याज की कीमत (थोक में) : 2100 रुपये प्रति क्विंटल

पश्चिम बंगाल प्याज की कीमत (थोक में) : 1500 रुपये प्रति क्विंटल

सप्ताह भर पहले गिरा रेट अबतक स्थिर

एक सप्ताह पहले प्याज की दर में कमी आयी है. कमी के साथ यह खुदरा में पश्चिम बंगाल का प्याज 17-18 रुपये प्रति किलो और नासिक का प्याज 25 रुपये प्रति किलो बिक्री हो रही है. वहीं, इससे पहले पश्चिम बंगाल के प्याज की कीमत 25-23 रुपये प्रति किलो एवं नासिक का प्याज 30 रुपये प्रति किलो की बिक्री हो रही थी. फिलहाल सप्ताह भर से कीमत स्थिर है.

कोट

सरकार के इस फैसला का असर अभी प्याज की कीमत पर नहीं पड़ेगा. यह असर अप्रैल के बाद दिखेगा. कीमत में भी ज्यादा का अंतर नहीं आयेगा. एक से दो रुपये प्रति किलो कीमत बढ़ सकती है.गुड्डू कुमार, सब्जी थोक विक्रेता, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel