प्रतिनिधि, सबौर
भागलपुर जिले में प्रस्तावित परिभ्रमण एवं रेरा से गैर निबंधित परियोजनाओं विशेष रूप से प्लॉटेड बिल्डिंग परियोजनाओं को चिह्नित करने के उद्देश्य से आलोक कुमार सचिव रेरा बिहार एवं संजीव वर्मा मीडिया सलाहकार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है. उक्त दल के साथ संबंधित प्रखंड के सीओ एवं जिला प्रशासन से पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किये जाने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को सबौर प्रखंड क्षेत्र में वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी, सीओ सौरभ कुमार, अभियंता प्रतिनिधि अभिनव कुमार, विधि प्रतिनिधि ओजस्वी ईशानी की टीम ने सबौर-बाबूपुर रोड स्थित शिवगंगा अपार्टमेंट एवं आसपास के सभी अपार्टमेंट में जाकर निरीक्षण किया एवं रेरा बिहार सरकार के प्रस्तावित नये नियम को कड़ाई से पालन करने का सख्त आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है