बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के तत्वावधान में रविवार को जिला स्कूल परिसर में जिला स्तरीय बैठक हुई. संघ के शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सक्षमता परीक्षा नहीं देने का संकल्प लिया. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि कालबद्ध प्रोन्नति व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं देकर सक्षमता परीक्षा तीन, चार व पांच की तिथि घोषित कर दिग्भ्रमित करने का काम सरकार कर रही है. कहा कि नियोजित शिक्षक अब सरकार के सभी कारनामा से अवगत हो चुका हैं. सरकार को नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 40 फीसदी की वृद्धि करनी थी, लेकिन सरकार ने केवल 15 फीसदी की वृद्धि की. कहा कि आगामी चुनाव में नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो सरकार को शिक्षक परिवार की तरफ से नाराजगी झेलनी पड़ेगी. वहीं, बैठक में संघ के सबौर प्रखंड के अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष नवल किशोर मंडल ने प्रधान शिक्षक पद पर योगदान नहीं देने का निर्णय लिया. साथ ही गारोडीह प्रखंड की सचिव उषा कुमारी ने भी निर्णय लिया है. मौके पर वीर शिवाजी, निर्भय कुमार झा, रंजीत रजक, चंदन कुमार, दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है