– प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थी
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
प्रभात खबर समूह की ओर से बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. समारोह में बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ से 10वीं व 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. शहर के जाने माने शिक्षाविद, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने छात्रों को अवार्ड देकर हौसला अफजाई की. सम्मानित होकर छात्र समेत उनके अभिभावक व शिक्षक भी काफी खुश हुए. पूरा टाउन हाल में छात्रों व परिजनों की भीड़ से खचाखच भर गया था.वक्ताओं ने कहा कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को ही सबसे बेहतर मान नहीं लेना है. इसे और भी गति देनी है. यह सम्मान मंजिल पाने के रास्ते पर चलने के दौरान एक्सीलेरेटर का काम करेगा. प्रभात खबर भागलपुर के संपादक अनुराग कश्यप ने कहा कि बीते तीन दशक से प्रभात खबर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहा है. वहीं प्रभात खबर भागलपुर के उप महाप्रबंधक निर्भय सिन्हा ने कहा कि 1984 में स्थापित प्रभात खबर अखबार समाचार व सूचना देने के अलावा सामाजिक सरोकार के नये आयाम स्थापित कर रहा है. इनमें प्रतिभा सम्मान समारोह, डॉक्टर्स सम्मान समारोह, प्रभात खबर आपके द्वार, प्रभात खबर संवाद, अंग सम्मान, करियर व लीगल काउंसलिंग समेत अन्य कार्यक्रम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है