करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट को नगर विकास और आवास विभाग ने दी मंजूरी, एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू वरीय संवाददाता, भागलपुर बुडको को नगर निगम क्षेत्र, भागलपुर के अलावा सुलतानगंज नगर परिषद और कहलगांव, सबौर, हबीबपुर नगर पंचायत में भी सड़क और नाले का निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही बुडको ने निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. लंबे समय से खराब सड़क और नाला का निर्माण नगर परिषद और नगर पंचायत से नहीं होने की वजह से सड़क और नाले को चिह्नित कर उन्हें बनाने दिया गया है, ताकि समय से बन जाने पर लोगों को परेशानी कम होगी. सबौर नगर पंचायत में सबौर कॉलेज तक आरसीसी नाले का निर्माण होगा. इस पर करीब 90.70 लाख रुपये खर्च होंगे. 2.60 करोड़ से कहलगांव नगर पंचायत में चार जगहों पर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. करीब 3.55 करोड़ की राशि से सुलतानगंज नगर परिषद में पीसीसी सड़क और नाले का निर्माण होगा. नगर पंचायत कहलगांव में स्टेशन चौक से पुरानी बाजार किला दुर्गा स्थान होते हुए गंगा तट पम्पु घाट और पेट्रोल पंप के पास केला आढ़त, फरीद खान, रामकिशुन चौधरी के घर होते राज घाट, पेट्रोल पंप से कोल्ड स्टोरेज होते कालीघाट और पार्क चौक से काजीपुरा होते श्मशान घाट मुख्य सड़क का निर्माण होगा. वही, नगर परिषद सुल्तानगंज में महरानी स्थान स्थित जवाहर यादव के घर से पुलिया तक नाला, महावीर स्थान मंदिर दुधैला से टीक दुकान होते,मनीष कुमार के घर होते मुसो मंडल के घर के डाढ़ तक नाला,नरेश मंडल के घर शाहाबाद चौक होते तारणी सिंह के घर तरफ नाला और वशिष्ठ झा के घर से अब्जुगंज गुमटी तरफ नाला और रेलवे स्टेशन दक्षिण महारानी स्थान से काली स्थान शाहाबाद तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. अंबै पोखर का बुडको करायेगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे एक करोड़ 08 लाख नगर विकास और आवास विभाग बुडको पोखर का भी जीर्णोद्धार कार्य करायेगा. विभाग ने हबीबपुर वार्ड नंबर -03 में र्सावजनिक अंबै पोखर के जीर्णोद्धार कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. इस पर करीब एक करोड़ 08 लाख रुपये खर्च होंगे. एजेंसी चयन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. चयनित एजेंसी के लिए 09 माह में जीर्णोद्धार कार्य करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है