नारायणपुर झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड सात जयरामपुर नन्हकार गांव से रविवार की देर रात रिटायर होमगार्ड पंजाबी रविदास (62) का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत के परिजनों ने घटना की जानकारी झंडापुर थाना को दी है. जानकारी मिलते ही झंडापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सोमवार को जयरामपुर नन्हकार गांव से निकलने वाले सभी सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अपहरणकर्ताओं का सुराग तलाशने में जुटी रही. रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे एक चारपहिया वाहन रिटायर होमगार्ड के घर के पास रुकता है. चालक वाहन में बैठा रहता है, तभी उससे चार आदमी उतरते हैं.एक आदमी अरजपुर का गुरुदेव मंडल बताया जा रहा है. वाहन से उतरते ही रिटायर होमगार्ड के चेहरे पर कपड़ा डाल कर उसे वाहन में बैठाकर फरार हो गये. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत रिटायर होमगार्ड को छोड़ने के एवज में साढ़े छह लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. पुलिस अपहृत की बरामदगी को लेकर जरूरी कार्रवाई में जुटी है.
कटिहार-बरौनी रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, जांच में जुटी आरपीएफ
कटिहार-बरौनी रेलखंड पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सोमवार की शाम सामने आया, जब पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गयी. घटना बिहपुर और खरीक स्टेशन के बीच लगभग 4:15 बजे घटी. पत्थरबाजी ट्रेन के बोगी संख्या ई-1 में की गयी, जिससे बोगी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. पत्थरबाजी के तुरंत बाद यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक (टीटी) को दी. टीटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिहपुर स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही बिहपुर आरपीएफ थाना सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी. बिहपुर आरपीएफ थाना में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.सूत्रों के अनुसार, घटना के समय ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही थी. खगड़िया स्टेशन पार करने के बाद ट्रेन नवगछिया स्टेशन के लिए बढ़ रही थी, तभी घटना घटी. घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन ट्रेन को बिना किसी देरी के आगे रवाना कर दिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कटिहार-बरौनी रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं. रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने पूर्व में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया था, लेकिन इसके बावजूद घटनाएं रुक नहीं रही है. आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है