सुलतानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग पर स्थित नोनसर मोड़ के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में टोटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में टोटो सवार सेवानिवृत्त शिक्षक जय मंगल सिंह (75), निवासी बजलपुर, असरगंज (मुंगेर) की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार मो अलीउद्दीन (60), मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोटो और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो पलट गया. जय मंगल सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद सुलतानगंज में किराये के मकान में रह कर भक्ति एवं शिवचर्चा में लीन रहते थे. वह गुरुवार को टोटो से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मृतक के पुत्र शंभू भारती ने बताया कि पिताजी कई वर्षों से सुलतानगंज स्थित एक किराये के मकान में रहते थे. भजन कार्यक्रम में अक्सर भाग लेते थे. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लायी. दुर्घटनाग्रस्त टोटो और बाइक को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है. परिजनों ने बताया मृतक के पास से मिली डायरी में लिखे नंबर से जानकारी मिली. फोन कॉल से ग्राम कचहरी के सरपंच को सूचना मिली, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत अवस्था में पाया. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. गांव और इलाके में उनकी धार्मिक गतिविधियों के चलते वह काफी सम्मानित माने जाते थे. मौत से परिजन में कोहराम मच गया है.
बाइक धक्का से जख्मी बच्ची की इलाज के दौरान मौत
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के मोहदीपुर- सहदेवपुर के बीच बाइक धक्का से जख्मी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी.घटना आठ जुलाई की है. मौत गुरुवार रात में हो गयी. एक बाइक पर चार लोग सवार थे. बाइक चालक ने छह वर्षीया बच्ची को धक्का मार कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल बच्ची बेबी कुमारी को इलाज के लिए मायागंज ले गये थे. गुरुवार की शाम इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन में कोहराम मच गया है. मृतका मोहदीपुर के ब्रजेश कुमार पंजीकार की पुत्री है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि थाना को इसकी सूचना नहीं है. नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची बेबी कुमारी की मौत इलाज के दौरान मायागंज में हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है