26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बाढ़ व सुखाड़ के मुद्दे पर सवालों में घिरे राजद व जदयू के नेता

बाढ़, बैरिया पुल, चेक डैम, नल-जल योजना को लेकर सवालों का जनता ने किया बौछार

– बाढ़, बैरिया पुल, चेक डैम, नल-जल योजना को लेकर सवालों का जनता ने किया बौछार

नमन कुमार चौधरी, नाथनगर

प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम की बुधवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के महाशय ड्योढ़ी पहुंची. यहां आयोजित चौपाल में जनता के बाढ़ व सुखाड़ के मुद्दे पर सवालों में राजद-जदयू नेता घिरे नजर आये. चौपाल में कुछ लोगों ने क्षेत्र में विधायक जी के नहीं दिखने की बात भी प्रमुखता से उठायी. चौपाल में लोजपा प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी विजय यादव, जदयू नेता महेश यादव, राजद की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, जदयू से अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता सह गांधीवादी मनोज मीता, सम्मानित किसान गुंजेश गुंजन पहुंचे थे.जनप्रतिनिधियों से वहां मौजूद जनता ने सवालों की झड़ी लगा दी. जनता ने वर्तमान राजद विधायक के कार्य व पूर्व जदयू विधायक के कार्य को लेकर कई कमियां गिनायी. लोगों ने बर्निंग घाट पुल से गांव जाने के लिए सड़क नहीं बनने, पानी, चांदन नदी में चेक डैम, जिलेबिया बांध मरम्मत, मजदूरों का पलायन, जर्जर सड़क, बुनकरों कि समस्या पर सवाल खड़ा किया. लोगों ने सवाल खड़ा किया कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता प्रकृति की दोहरी मार झेल रही है और सरकार केवल राहत देकर जनता को लुभा रही है. इससे काम नहीं चलने वाला है. इन दोनों समस्याओं से उपजी तीसरी समस्या बेरोजगारी व पलायन पर रोक लगाने के लिए स्थायी समाधान चाहिए. एक ओर जहां मंच पर बैठे सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने जनता के हरेक सवाल पर जवाब दिया, वहीं कभी जनता हावी होती, तो कभी नेता उन्हें संतुष्ट करने में सफल होते, तो विपक्षी नेता उनकी भावनाओं को कुरेदते. सवाल-जवाब के तीर चलते रहे और प्रभात खबर की ओर आयोजित चौपाल दिलचस्प हो गया.जनता के सवालों पर लोजपा के विजय यादव ने कहा कि स्थानीय मुद्दे विधायक जी को विधानसभा में उठाना चाहिए. चिराग पासवान ने बुनकरों के उत्थान के लिए पीएम से मांग की है. भागलपुर में टेक्सटाइल पार्क भी बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक अस्वस्थ हैं. वो न क्षेत्र में आते हैं और न कभी समस्याएं सुनते हैं. जनता के सवालों पर जदयू नेता महेश यादव ने कहा कि कभी इसी बिहार में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा की हालत बेहद खराब थी. बिजली के अभाव में गांव-गांव की रातें लालटेन की रोशनी में गुजरती थी. नीतीश जी के नेतृत्व में विकास की नयी गाथा लिखी गयी है. हर क्षेत्र में कार्य हुए हैं और हो रहे हैं. कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है.राजद के तिरुपति नाथ यादव ने जवाब देते हुए कहा कि बर्निंग घाट पुल से बैरिया जाने के लिए सड़क में किसानों की जमीन जा रही है. राज्य सरकार मुआवजा नहीं दे रही है, इसलिए किसान जमीन नहीं दे रहे हैं. विधायक भले राजद से हैं पर सांसद जदयू से हैं वो इस मामले में क्या कर रहे हैं. जिलेबिया बांध को लेकर डीपीआर भेजा गया, जिसकी स्वीकृति मिली, कार्य हुआ. जिसकी नहीं मिली, वो नहीं हुआ. जदयू की तरफ से पप्पू मंडल ने कहा कि उक्त मामले का आप लिखित मांग कीजिए और सदन में मामला उठाइये, कार्य होगा. उन्होंने पान समाज के आरक्षण पर कहा कि उनका मामला कोर्ट में है. जो भी आदेश होगा, सरकार अमल करेगी.

नाथनगर विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट

—————–अली अशरफ सिद्दीकी – राजद – 78,832 – 40.41 प्रतिशत

लक्ष्मी कांत मंडल – जदयू – 71,076 – 36.44 प्रतिशतअमरनाथ प्रसाद – लोजपा – 14,715 – 7.54 प्रतिशत

अशोक कुमार – 9,659 – 4.95 प्रतिशत…………….

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे

1. जीआई टैग सुगंधित कतरनी धान का मूल उत्पादन क्षेत्र यही है. यहां के किसान को उचित मूल्य नहीं मिल पाता. दो जून की रोटी तक के लिए किसान तरस जाते हैं. चांदन नदी में छिटका निर्माण नहीं होने से सिंचाई बड़ी समस्या है.2. बुनकर आयोग का गठन हो. नाथनगर व जगदीशपुर प्रखंड में बुनकरों की बड़ी आबादी है, जिनका स्थायी समाधान नहीं हो रहा है और सिल्क सिटी की पहचान खोने के कगार पर है.

3. कई पंचायत बाढ़ ग्रस्त हैं. हर साल यहां के लोग पलायन के लिए मजबूर होते हैं. बाढ़-सुखाड़ और पलायन की दोहरी मार, सिर्फ राहत नहीं, अब चाहिए स्थायी समाधान.4. बड़ी आबादी को पेयजल व पटवन के लिए उपयुक्त कौकरा नदी मृतप्राय हो चुकी है. राईस मिल का गंदा केमिकल वाला पानी नदी में बहाया जा रहा है.

5. अन्य मुद्दों में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज नहीं बनने व मुख्य सड़क अतिक्रमित होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. जगदीशपुर हाट को फिर से जीवित किया जाये. दानवीर कर्ण के इतिहास को संजोने के लिए सीटीएस को मुक्त कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel