नरकटिया जमींदारी बांध मरम्मत नहीं करवाने के विरोध में दिया जा रहा धरना
प्रतिनिधि, बिहपुर
खरीक प्रखंड के झांव गांव के समीप काजीकोरैया राघोपुर जमींदारी बांध पर राजद के खरीक प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार यादव के संचालन में एक दिवसीय बांध बचाव अभियान के तहत धरना दिया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता अवनीश ने कहा कि काजीकोरैया-राघोपुर बांध की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. बांध पर यदि समय रहते कार्य नही किया गया तो लाखों लोग बाढ की चपेट में आ जाएंगे. वर्तमान विधायक के द्वारा बांध की उपेक्षा की जा रही है. इसके बाबत अंचल से लेकर जिला तक सूचना दी गयी है, बावजूद बांध पर काम प्रारंभ नहीं होना बेहद दुखद है. जब तक बांध पर काम प्रारंभ नहीं करवाया जाता है तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. नरकटिया-नन्हकार जमींदारी बांध को काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव, लालू यादव, अहमद हुसैन मतवाला, उपमुखिया दयानंद मंडल, जयजय राम मंडल, प्रदीप मंडल समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है