सुलतानगंज खादी ग्रामोद्योग प्रांगण में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड राजद के कार्यकारिणी अध्यक्ष विवेकानंद यादव ने की. बैठक में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर सूची को अपडेट करने के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया. राजद के प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष ने बताया कि एनडीए सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने बेवजह मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया है. इसे साफ जाहिर होता है कि गरीब दलित, अल्पसंख्यक को मतदान से वंचित करने की योजना है. विरोध में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल बुधवार को बिहार बंद व चक्का जाम करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में चक्का जाम किया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि सुलतानगंज में व्यावसायिक लोगों को दुकान बंद करने के लिए परेशान नहीं किया जायेगा, लेकिन सरकारी संस्थान को हर हाल में बंद कराया जायेगा. बैठक में विवेकानंद यादव, सिकंदर पासवान, सुभाष तांती, रामचंद्र चौधरी, नट बिहारी मंडल, मो नईमउद्दिन, मंजीत ठाकुर, सुभाष कुमार, अफरोज आलम, प्रणव कुमार मौजूद थे.
शादी की नीयत से लड़की के अपहरण का आरोप
गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. परिजनों ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि रविवार सुबह लड़की भागलपुर जाने की बात कह कर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आयी, तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन में पता चला कि बगल के गांव के एक लड़के ने उसका शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. वह लड़का कोचिंग चलाता है, जिसमें लड़की पढ़ने जाती थी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ट्रक-बाइक की टक्कर में पति की मौत, पुत्र घायल
नवगछिया इस्माइलपुर थाना विक्रमशिला सेतु पर ट्रक-बाइक की टक्कर में पति की मौत, पुत्र घायल हो गया. मृतक बिहपुर थाना के लत्तीपुर का अमरेंद्र कुमार है. घायल अमरेंद्र कुमार का पुत्र अमन कुमार है.पत्नी रूपम देवी के बयान पर यातायात थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज की गयी. रूपम देवी ने बतायी कि मेरे पति अपने पुत्र के साथ नाथनगर डेरा से बाइक से घर लत्तीपुर जा रहे थे. विक्रमशिला पुल के पाया 39 के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जाह्वी चौक टीओपी पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल पहुंचाया. भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गयी. घटना के पश्चात ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है