22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सुलेखा हत्याकांड के विरोध में राजद का धरना-प्रदर्शन

सुलेखा मंडल बलात्कार व हत्याकांड के विरोध में राजद की ओर से मंगलवार को खरीक प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया

= उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रतिनिधि, नवगछिया

सुलेखा मंडल बलात्कार व हत्याकांड के विरोध में राजद की ओर से मंगलवार को खरीक प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें काफी संख्या में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर सभा आयोजित हुई. सबसे पहले दो मिनट का मौन धारण कर सुलेखा मंडल को श्रद्धांजली दी गयी. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने की. संचालन राजद के अंसार अंसारी ने किया.

सभा में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव व अलख निरंजन पासवान ने कहा कि 18 दिन बाद भी पुलिस-प्रशासन अब तक दोषी को पकड़ने में विफल है. एक सप्ताह के भीतर घटना का उद्भेदन व आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा. 14 जुलाई को अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा. राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा-नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू-भाजपा के शासन में अतिपिछड़ों, दलितों, शोषितों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं. सुलेखा बलात्कार व हत्याकांड, धमदाहा में काजल मंडल, मुंगेर में स्नेहा मंडल, रंगरा में अतिपिछड़ा समाज की छात्रा समेत सैंकड़ों मामले हैं.

अंत में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. सभा को जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, प्रखंड अध्यक्ष किशोर सिंह यादव, केदार शर्मा, मेही दास, छतीश यादव, मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, मनोज यादव, विजय पंडित, राजेश पंडित, विजय मंडल, विनोद सिंह निषाद, प्रिंस कुमार मंडल, सुमित यादव, ई. चंदन कुमार यादव, लालू अभिषेक, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुमार, इंदू देवी, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, पृथ्वी शर्मा, लक्ष्मण मंडल, अजय मंडल, महेंद्र यादव, बीरेंद्र चोपड़ा, महमूद गजनवी, नसीब रविदास, मणिलाल पासवान,छात्र नेता राजीव यादव, बिपीन मंडल, श्रवण हरिजन, गुलाब सिंह, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, अर्जुन सिंह, अनील शर्मा, नितेश कुमार यादव, कृष्णा कुमार, राजेश मल्लिक, योगेंद्र राम आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel