25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में सड़क पर यमदूत की तरह दौड़ रहे बेलगाम वाहन, कहीं हाइवा ने कुचला तो कहीं टैंकर से दबकर गयी जान

बिहार के भागलपुर में सड़क पर यमदूत बनकर बेलगाम वाहन दौड़ रहे हैं. बीते तीन दिनाें में कई लोगों की मौत हो गयी.

बिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों से सड़क हादसे की कई घटनाएं सामने आयी हैं. करीब 10 लोगों की मौत इन हादसों में हो चुकी है जबकि कई लोग जख्मी हैं. बारातियों की एक स्कॉर्पियो पर गिट्टी लदा हाइवा पलट गया जिससे 6 बारातियों की मौत हो गयी. जबकि पानी के टैंकर ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी.

भागलपुर में पानी के टैंकर ने बच्चे को रौंदा

भागलपुर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. पानी के टैंकर से दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए. नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर में नगर निगम का एक पानी का टैंकर बेलगाम हो गया और 13 साल के एक बच्चे को रौंद दिया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जमकर बवाल काटा. कबीरपुर के रहने वाले मोहम्मद मुर्शीद का छोटा बेटा आमिर इस टैंकर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. मुर्शीद ने बताया कि उसके बेटे ने दो रुपए मांगे थे और चॉकलेट खरीदने गया था. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि निगम की टैंकर को चालक बैक कर रहा था. आमित घर से सटे नाले के पाट पर खड़ा था. चालक ने तेज रफ्तार से टैंकर बैक किया और दाहिना चक्का पाट पर चढ़ा दिया जिससे आमिर उसकी चपेट में आ गया. उसकी मौत हो गयी.

कहलगांव में पानी के टैंकर ने छात्रा को कुचला

कुछ दिन पहले कहलगांव के अनादिपुर में भी एनएच 80 पर पानी के टैंकर ने एक छात्रा को कुचल दिया था. एनएच 80 के निर्माण कार्य में लगी पानी के टैंकर ने 12वीं की एक छात्रा अंतीचक की अवंतिका कुमारी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. कहलगांव के लॉज में रहकर वह पढ़ाई करती थी. मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा बाइक पर सवार होकर गांव से जा रही थी. अचानक संतुलन खोकर वह बाइक से गिर पड़ी. बगल से गुजर रहे टैंकर के पीछे के चक्के के नीचे वह दब गयी और उसकी मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने चालक की बुरी तरह पिटाई भी की.

ALSO READ: बिहार में @44.9 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर, 18 जिलों में प्रचंड लू तो 6 जिलों का पारा जानलेवा, रेड अलर्ट जारी..

सन्हौला में डीजे गाड़ी के नीचे दबकर किशोर की मौत

सन्हौला के महियामा गांव में एक शादी समारोह में आए डीजे की गाड़ी के नीचे दबकर किशोर की मौत हो गयी. मृतक सुंदरम कुमार गांव के ही तनेश मंडल के यहां आये डीजे गांडी की चपेट में आ गया. डीजे पर बज रहे गाने पर वह डांस कर रहा था. अचानक डीजे की गाड़ी का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया और उसकी मौत हो गयी.

घोघा में हाइवा की चपेट में आकर 6 बाराती की मौत

भागलपुर के घोघा क्षेत्र में एक हाइवा सोमवार की देर रात को यमदूत बनकर दौड़ रहा था. मुंगेर से आयी एक बारात में शामिल 6 लोगों की मौत इस हाइवा की चपेट में आकर हो गयी. गिट्टी लदा हाइवा अचानक एक स्कॉर्पियो पर पलट गया और उसके अंदर बैठे 6 बाराती मौके पर ही जान गंवा बैठे. इस हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख प्रकट किया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel