26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क बदहाल, ग्रामीणों ने किया विरोध

झारखंड को जोड़ने वाले खडहरा-हनवारा मुख्य मार्ग की स्थिति बदहाल देख गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध किया.

सन्हौला प्रखंड के बीचोबीच झारखंड को जोड़ने वाले खडहरा-हनवारा मुख्य मार्ग की स्थिति बदहाल देख गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध किया. मुख्य मार्ग अमडंडा चौक पर कीचड़ होने से हो रही परेशानी को देख आक्रोशित ग्रामीणों एवं महिलाओं ने सड़क पर ही धान की रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया व स्थानीय जनप्रतिनिधि पर जमकर भड़ास निकाली. आक्रोशित ग्रामीणों में भरत पासवान, अनिल तांती, उमर फारूक, पंकज कुशवाह, सिंटू यादव, खखरी देवी, सुनीता देवी, राजीव कुशवाहा, राज अंकित कुशवाहा सहित दर्जनों ने बताया कि मुख्य मार्ग होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. पांच वर्षों से यह सड़क कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो तालाब का रूप ले ली है. कई जगहों पर कीचड़ और फिसलन से सड़क पर दुर्घटना दिनचर्या बनी हुई है. कभी-कभी तो गाड़ी सीधे गड्ढे में पलट जाती है और हाथ-पैर टूट जाता है. आज तक इस सड़क पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पड़ी है. संसद व विधायक चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं. जर्जर सड़क से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. बच्चे रोजाना जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. बरसात के दिनों में हालात खराब हो गयी है. सड़क पर कीचड़ और पानी भर जाने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं करवायी गयी, तो वह बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और चुनाव के समय नेताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे. सन्हौला बीडीओ शेखर सुमन ने बताया कि इस मामले में हमें अब तक कोई जानकारी नहीं है. सड़क की बदहाल स्थिति के बारे में विभाग से बात करते हैं. जनहित की समस्याओं को देख जो भी प्रशासन की पहल होगी, किया जायेगा.शीघ्र ही वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर इस पर पहल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel