26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेंटेनेंस के बिना जर्जर हो गयी सड़कें, सिक्यूरिटी डिपॉजिट काट कर रखना सिर्फ दिखावा

भागलपुर की सड़कें जर्जर, निगम लापरवाह

– निगम की लापरवाही बनी जानलेवा, मेंटेनेंस नीति सिर्फ कागजों में, जमीनी हकीकत में गड्ढे ही गड्ढे

शहर की सड़कें इन दिनों गड्ढों में तब्दील होती जा रही हैं, जिससे लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है. कई इलाकों में हालत इतनी खराब हो गयी है कि दोपहिया वाहन चालकों को हर दिन जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. बारिश में ये गड्ढे और भी खतरनाक हो गये हैं, क्योंकि उनमें पानी भर जाने से सड़क की गहरायी का अंदाजा नहीं लग पाता.

इस बदहाल स्थिति के पीछे नगर निगम की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है. निर्माण के समय ठेकेदारों से 5% सिक्योरिटी डिपॉजिट ली जाती है, ताकि तय अवधि तक सड़क की मरम्मत करायी जा सके. लेकिन हकीकत यह है कि मेंटेनेंस होता ही नहीं और तय समय के बाद ठेकेदारों को राशि लौटा दी जाती है. निगरानी की व्यवस्था लगभग शून्य है. नतीजा, नयी बनी सड़कें भी कुछ ही महीनों में टूटने लगती हैं.

क्वालिटी टेस्ट से पहले बन जाती सड़क, निगम कर रहा अनदेखी

सिर्फ मेंटेनेंस ही नहीं, बल्कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच को लेकर भी निगम गंभीर नहीं है. नियम के तहत गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़ आदि का सेंपल जांच के लिए लैब में भेजा जाता है, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही सड़क बनाकर खोल दी जाती है. इससे गुणवत्ता जांच सिर्फ दिखावा बनकर रह जाती है. निगम का दावा है कि रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर बिल से राशि काटी जाती है, मगर अब तक एक भी ऐसा उदाहरण सामने नहीं आया है. न रिपोर्ट सार्वजनिक हो सकी है, न किसी एजेंसी पर कार्रवाई हुई है.

मेंटेनेंस के अभाव में सड़क की हालत खराब

1. सैंडिस कंपाउंड गेट से लालबाग जाने वाली सड़क

सैंडिस कंपाउंड गेट से लालबाग जाने वाली सड़क हाल में बनी है. इस पर कई गड्ढे बन गये हैं. गिट्टियां उखड़ गयी है. दोपहिया हो या चारपहिया गाड़ी अनियंत्रित हो जा रही है. इस रोड पर अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

2. तिलकामांझी शीतला स्थान रोडतिलकामांझी शीतला स्थान रोड अब चलने लायक नहीं है. लोगों की आवाजाही आधी रात बाद तक भी होती है. क्योंकि, इस सड़क का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जिसको लेकर अच्छा होने का दावा किया जा सके.

3. इशाकचक थाना रोडइशाकचक थाना रोड की स्थिति भी अन्य सड़कों से बेहतर नहीं है. रोड बनने के बाद कभी मेंटेनेंस कराया ही नहीं गया है. गड्ढे तो इसमें अनेकों है. जगह-जगह जलजमाव भी है. मजेदार बात यह है कि इस रोड का निर्माण कुछ दूरी तक कुछ दिन पहले कराया गया है. आधा-अधूरा निर्माण पर जर्जर होने लगा है.

4. बड़ी पोस्टऑफिस-मुंदीचक रोड

बड़ी पोस्ट ऑफिस से सटकर मुंदीचक जाने वाली रोड भी बनने के बाद से कभी मेंटेनेंस नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे शहर की सभी सड़कों से सबसे ज्यादा खराब स्थित इस सड़क की है. पैदल चलने पर भी लोग ठोकर खाकर गिर जा रहे हैं.

साहब की रोड चकाचक, लोगों के लिए जानलेवा गड्ढों की सड़क

शहर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. इसी शहर में साहबों के आवास की सड़क चकाचक है. वहीं, आमलोगों को चलने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील है.मजे की बात यह है कि डीएम, कमिश्नर व डीडीसी के आवास की सड़क को एक ही ठेकेदार को 12-13 साल के लिए निर्माण और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है.

मेंटेनेंस पॉलिसी में शामिल, फिर भी स्मार्ट सिटी से बनी सड़क पर ध्यान नहीं

कल जो सड़क नगर निगम के पास था, वह अब स्मार्ट सिटी के पास है. निगम राधा रानी सिन्हा रोड बनाने में खुद सक्षम रहते हुए स्मार्ट सिटी से बनवाया गया है. यह सड़क मेंटेनेंस पॉलिसी में शामिल है. बावजूद, इसके मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं.

कोटसड़कों का निर्माण के बाद कांट्रैक्टर समय-समय पर मेंटेनेंस करें, इसलिए सिक्यूरिटी डिपॉजिट के तौर पर पांच प्रतिशत राशि रखती है. लेकिन, कहीं से कोई शिकायत नहीं आती है कि सड़क खराब है और मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है. टर्म पूरा होने के बाद काटी गयी राशि लौटा दी जाती है. सड़क निर्माण के दौरान मेटेरियल की क्वालिटी टेस्ट होती है. गड़बड़ रिपोर्ट आने पर एक्शन लिया जाता है.

आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारीनगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel