सोमवार को भी तातारपुर पुलिस को नहीं मिल पायी पोस्टमार्टम रिपोर्ट संवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य मार्ग स्थित निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर दो अप्रैल को प्रेमी जोड़े का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला था. एक तरफ जहां पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है तो दूसरी ओर घटनास्थल पर पुलिस के द्वारा की गयी जांच और घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितियों को देख कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले में बताया जा रहा था कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जायेगा पर साेमवार को भी पुलिस दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं कर सकी. इधर मृत रौशन के परिजन अपने बेटे का क्रिया कर्म छोड़ सोमवार को इस आस में भागलपुर पहुंचे थे कि पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर उन्हें घटना को लेकर सही जानकारी दे देगी. पर ऐसा नहीं हो सका. सोमवार को भागलपुर पहुंचे मृतक रौशन भारती के पिता कहलगांव के अंतीचक स्थित नवादा गांव के रहने वाले अशोक यादव, अपने दो बेटों और ससुर व अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचे. पूरे घटनास्थल को खुद से देखने के बाद उन्होंने रौशन की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जिस कमरे में उनके बेटे और किशोरी का शव फंदे से लटका मिला वहां की परिस्थितियां कुछ और ही बता रही है. उन्होंने बताया कि कमरे की खिड़की में कोई ग्रिल नहीं है. वहीं खिड़की से रस्सी के जरिये कोई भी कमरे में प्रवेश कर सकता है और उनके बेटे की हत्या कर वहां से आसानी से रस्सी के जरिये निकल सकता है. मामले में परिजनों को संदेह है कि जिस होटल में उनका बेटा रौशन काम करता है वह प्रभावशाली व्यक्ति का होटल है. होटल का नाम खराब न हो इस वजह से पूरे मामले में कुछ और ही कहानी बतायी जा रही है. उन्होंने पुलिस से लेकर होटल के कर्मियों तक पर कई आरोप लगाया है. और सवाल भी खड़ा किया है. उन्होंने मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों से मिल कर पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने की मांग करने की बात कही. परिजनों ने बताया कि पिछले 7-8 साल से रौशन उसी होटल में काम कर रहा था और उसी कमाई से पैसे बचाकर पढ़ाई भी करता था. रौशन बहुत ही सौम्य स्वभाव का लड़का था. वह पढ़ाई कर बड़ा आदमी बनना चाहता था. इसलिए वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है