23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news रेलवे परिसर में आरपीएफ ने चलाया जन जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशन कहलगांव में गुरुवार को रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रेलवे स्टेशन कहलगांव में गुरुवार को रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से यात्रियों से अपील की गयी कि वे रेलवे ट्रैक पार न करें और प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा फुट ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें. आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों को यह भी चेतावनी दी कि वे चलती ट्रेनों पर पत्थर न फेंकें और न ही अनजान लोगों द्वारा दी गयी खाद्य सामग्री का सेवन करें. साथ ही स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गयी. अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे पान, गुटखा आदि खाकर न थूकें और परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें. मौके पर एएसआई राजेश कुमार मुर्मू, हेड कांस्टेबल डीके यादव तथा कांस्टेबल राकेश झा मौजूद थे.

टीएनबीयू के अभिषद सदस्य ने किया ताड़र कॉलेज का निरीक्षण

टीएमबीयू के अभिषद सदस्य ने गुरुवार को ताड़र महाविद्यालय ताड़र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कॉलेज के विभिन्न विभागों में घूम-घूम कर कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी ली. शिक्षकों की दैनिक उपस्थित, वर्ग संचालन, विद्यालय भवन, एनसीसी, एनएसएस के साथ-साथ शिक्षकों और छात्रों से पूछताछ की. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कक्षा आदि का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह वित्त कमेटी सदस्य मो मुजफ्फर अहमद, समाज सेवी सियाराम दास उपस्थित थे. निरीक्षण के बाद विवि प्रतिनिधि ने डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. काॅलेज के प्रोफेसर इनचार्ज प्रो विशेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने काॅलेज संचालन को लेकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि काॅलेज का भवन और पठन-पाठन के लिए कक्ष काफी है. ताड़र काॅलेज भागलपुर विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में अग्रणी है. शिक्षकों को भरोसा दिया कि काॅलेज के विकास में उनका भरपूर सहयोग रहेगा. मौके पर डॉ राजेश मिश्रा, डॉ विभाकर सिंह प्रो राजेश झा, डॉ संतोष कुमार, प्रो वरुण तांती उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel