चिली स्प्रे से आंख में जलन के बाद अचेत हो जायेगा अपराधी, नहीं होगा साइड इफैक्टललित किशोर मिश्र, भागलपुरमालदा डिवीजन के सभी आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत महिला आरपीएफ अधिकारी व लेडी कॉस्टेबल को यात्रियों व खुद की सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड जल्द ही चिली स्प्रे से लैस करेगा. खासकर ट्रेनों में स्कॉर्ट के दौरान महिला जवान जरूरत पड़ने पर अपराधियों के खिलाफ इसका उपयोग कर सकेंगी. माना जा रहा है कि इससे महिला जवान यात्रियों के साथ ही खुद की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त महसूस करेंगी. रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के बाद मालदा डिवीजन के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त एके कुल्लू ने मालदा डिवीजन के आरपीएफ महिला सुरक्षा बल से फीडबैक लेकर मुख्यालय भेज दिया है. हाल के कुछ वर्षों में बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों में अपराधियों व माफियाओं के द्वारा पुलिस बल पर हो रहे हमले के मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों ने विमर्श के बाद इस तरह का निर्णय लिया है.
लिक्विड होगा स्प्रे, आंख में पड़ने के बाद हो जायेगा अचेत
चिली स्प्रे पूरी तरह लिक्विड होगा. आंख में पड़ने के साथ ही जलन देना शुरू करेगा और कुछ देर में ही हमलावर अचेत हो जायेंगे व आरपीएफ की गिरफ्त में होंगे. दावा किया जा रहा है कि इसका आंख पर साइड इफैक्ट नहीं होगा.भागलपुर आरपीएफ पोस्ट में महिला आरपीएफ अधिकारी व कॉस्टेबल 13 हैं
भागलपुर आरपीएफ पोस्ट में महिला आरपीएफ अधिकारियों व काॅस्टेबलों की संख्या 13 हैं. जिसमें एसआइ कोमल सृष्टि, एएसआइ अंजू कुमारी के अलावा 11 लेडी कॉस्टेबल हैं. महिला आरपीएफ हर दिन ट्रेनों में महिला यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान रास्ते में कोई परेशानी होती है तो उन्हें क्या करना चाहिए इसके बारे जानकारी देती हैं.
– कोट
मालदा डिवीजन के सभी आरपीएफ पोस्ट जिसमें भागलपुर आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत महिला आरपीएफ अधिकारी व लेडी कॉस्टेबल को ट्रेनों में यात्रियों व अपनी सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड के द्वारा जल्द ही महिला आरपीएफ को चिली स्प्रे से लैस किया जायेगा. ताकि ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर कोई घटना को लेकर घटना करने वालों को सबक सिखाया जा सके.मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा डिवीजन.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है