24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news ग्रामीण चिकित्सक को दौड़ा-दौड़ा कर तीन गोली मार कर की हत्या

करचीरा गांव में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीण चिकित्सक मो रिजवान को दौड़ा-दौड़ा कर तीन गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

करचीरा गांव में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीण चिकित्सक मो रिजवान को दौड़ा-दौड़ा कर तीन गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ग्रामीण चिकित्सक थाना क्षेत्र मुस्लिम टोला के मांगन उर्फ आलमगीर का पुत्र मो रिजवान है. अपराधियों को देख ग्रामीण चिकित्सक गाड़ी छोड़ कर भागने लगे, अपराधियों ने दौड़ा कर तीन गोली मारी. वह घटनास्थल पर ही अचेत होकर गिर गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अत्यधिक रक्तस्राव से उनकी मौत हो गयी. ग्रामीण चिकित्सक के परिजनों ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ दूध लाने करचीरा गांव गये थे, जहां पहले से घात लगाये मखरा ने मो रिजवान को देखते ही फायरिंग करने लगा. जान बचाने के लिए वह गांव की गलियों में दौड़ने लगे. उनको तीन गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, गोपालपुर, रंगरा, नवगछिया, खरीक व झंडापुर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गयी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार भी मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी प्राप्त कर गोपालपुर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया.

दो बार हुई थी पंचायत

अवैध संबंध को लेकर दो बार पंचायत हुई थी, जिसमें चिकित्सक को करचीरा गांव में आरोपित के घर जाने से परहेज करने को कहा गया था. ग्रामीण चिकित्सक उसके घर इलाज करने नहीं जाते थे. करचीरा के ग्रामीण कहते हैं कि मो रिजवान काफी भला आदमी था. देर रात बुलाने पर घर आकर काफी कम पैसे में इलाज करता था. इस तरह से दिन दहाड़े दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारना उचित नहीं है.

एसपी ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर मखरा के गोली मारने की बात सामने आ रही है. घटना में शामिल अपराधियों को छापेमारी कर तत्काल बहियार से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी का निर्देश दिया गया है.एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel