25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा अध्यक्ष बने अरविंद मंडल

सुलतानगंज अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की बैठक रविवार को मवि कसमाबाद में हुई.

सुलतानगंज अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की बैठक रविवार को मवि कसमाबाद में हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय चुनाव कराया गया. सर्वसम्मति से अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा के सुलतानगंज प्रखंड अध्यक्ष मुखिया ग्राम पंचायत बैकठपुर दुधैला अरविंद मंडल को चुना गया. उपाध्यक्ष जवाहरलाल मंडल, सचिव श्याम कुमार सुमन व मीडिया प्रभारी अजय कुमार को बनाया गया. अध्यक्षता कृष्ण कुमार किनकर ने की. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा के संयोजक डॉ रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल थे. नये पदाधिकारी को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर संतोष कुमार, प्रभाकर कुमार, विनोद मंडल, रंजीत शर्मा, दिवाकर मंडल सहित अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा के सदस्य मौजूद थे.

ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर 11 मई को रेलवे संघर्ष समिति का शिवनारायणपुर स्टेशन परिसर में धरना

कहलगांव शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन से लाभान्वित पंचायतों के लोगो को रेलवे की सुविधा दिलाने को लेकर रेलवे संघर्ष समिति शिवनारायणपुर, मथुरापुर के सदस्यों ने जन सभा कर रेलवे के समक्ष अपनी मांग रखी. कार्यक्रम का नेतृत्व ई अमन कुमार सिन्हा ने किया. आम सभा में काफी संख्या में समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं आम नागरिक शामिल हुए. संघर्ष समिति के सदस्यों ने लगातार जनवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. समिति के संयोजक ने बताया कि शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन से साल में करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति रेलवे को होती है. हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं. इस स्टेशन से 12 पंचायतों के लोगों का दिल्ली, पटना, रांची,कोलकाता, मुंबई सहित पूरे देश में ट्रेन से आना-जाना लगा रहता है. स्टेशन में लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं रहने से आम नागरिकों, छात्रों, व्यापारियों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्र की व्यापारिक और आर्थिक गतिविधि पूरी तरह से ठप पड़ी है. छात्रों को महाविद्यालय आने-जाने की सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. बीमार लोगों को इलाज के लिए बड़े शहर जाने में दिक्कत आ रही है. रेलवे संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मुख्य तीन ट्रेनों (13404)वनांचल एक्सप्रेस, (13235) दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, (15744/34)फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया, तो आम जनता की ओर से रेलवे संघर्ष समिति शिवनारायणपुर, मथुरापुर के बैनर तले लोकतांत्रिक तरीके से विशाल जन आंदोलन होगा. 11 मई को स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन होगा. आम सभा में दिवाकर कुमार, सुमन सिन्हा, प्रभु महतो, आलोक झा, विद्यानंद, मुकेश, शिवेंद्र कुमार ललन कुमार,ललित जायसवाल, रेणु देवी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel