शाहकुंड.
प्रखंड मुख्यालय में भागलपुर जिला बाॅक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में कमेटी के गठन को लेका बैठक की गयी. सर्वसम्मति से साजन कुमार को शाहकुंड प्रखंड के सचिव बनाये गये. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज ने बैठक की अध्यक्षता की. प्रदेश सचिव अभिषेक यादव ने कमेटी के गठन और कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर शेखर कुमार आलोक कुमार मिस्टर कुमार सुभाष कुमार अंकुश अमर जागृति आदि मौजूद थे.गोबरांय के वार्ड संख्या तीन में पेयजल संकट
दरियापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 और गोबरांय पंचायत के वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना से पानी की सप्लाई बंद है. पानी की सप्लाई बंद होने से इन दोनों पंचायत के सैकड़ों घरों के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पेयजल के लिए दर-दर भटकते रहे और पीएचइडी के अधिकारी खामोश हैं. पेयजल संकट मोटर जल जाने से कायम है. पीएचइडी के कनीय अभियंता नेहा कुमारी ने बताया कि मोटर को ठीक कर जल्द पानी की सप्लाई शुरू किया जायेगा.————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है