25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीआरओ, एनएसएस पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक को शोकॉज, कई कर्मचारियों का वेतन रुका

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के सभी शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति नदारद मिली.

भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के सभी शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति नदारद मिली. इस बाबत कुलपति ने शोकॉज करने का रजिस्ट्रार को आदेश दिया. कार्यालय में नहीं मिलने पर पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर व विवि एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार को शोकॉज किया है. साथ ही रजिस्टर में ऑफलाइन हाजिरी नहीं बनाने पर कई शाखा के कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया. साथ ही उन्हें शोकॉज भी किया गया है. विवि प्रशासन की कार्रवाई से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सबसे ज्यादा गड़बड़ी परीक्षा विभाग में मिली है. इस बाबत कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को भी शोकॉज करने का निर्देश दिया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने सभी से शोकॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर मांगा है.

दोपहर बाद आते हैं पीआरओ

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षा विभाग के हाजिरी रजिस्टर में आगमन व प्रस्थान एक साथ एक कर्मचारी द्वारा की गयी थी, जो पकड़ी गयी है. इसके अलावा रजिस्टर में कई कर्मियों ने कई दिनों तक ऑफलाइन हाजिरी नहीं बनायी थी. एक कर्मचारी द्वारा एडवांस में उपस्थिति बनाने की भी गड़बड़ी पकड़ी गयी है. वहीं, कुलपति निरीक्षण क्रम में पीआरओ कार्यालय पहुंचे. कर्मी से पूछा कि पीआरओ कब आते हैं, तो कर्मी ने कहा कि दोपहर बाद किसी भी समय आते हैं. इसके बाद शोकॉज करने का निर्देश दिया. इसके बाद वह एनएसएस कार्यालय पहुंचे, जहां समन्वयक के नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की.

परीक्षा विभाग के कर्मचारियों की कुलपति ने ली हाजिरी

कुलपति निरीक्षण के दौरान परीक्षा विभाग पहुंचे और सभी कर्मचारियों को बुलाया. एक-एक कर कर्मचारियों की हाजिरी ऑफलाइन रजिस्टर में ली. इस दौरान डिप्टी कंट्रोलर मौजूद नहीं थे. परीक्षा विभाग के एक कर्मी ने 29 मई तक हाजिरी बना दी थी. जबकि कुछ कर्मियों ने कई दिनों की हाजिरी नहीं बनायी थी. इसे लेकर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक पर विफर पड़े और शोकॉज करने का निर्देश दिया.

इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

– लीगल शाखा के एक कर्मचारी द्वारा हाजिरी नहीं बनाये जाने पर अगले आदेश तक के लिए वेतन रोकने के साथ शोकॉज करने का निर्देश दिया.

– रजिस्ट्रार कार्यालय में नियमित व संविदा पर बहाल कई कर्मचारियों द्वारा हाजिरी नहीं बनाये जाने पर वेतन रोका

– सीसीडीसी कार्यालय के एक कर्मचारी बिना आवेदन दिये छुट्टी पर थे, वेतन रोका

– परीक्षा विभाग में चार कर्मी ने रजिस्टर पर नहीं बनायी थी हाजिरी, वेतन रोका

– स्थापना शाखा के कई संविदा कर्मी बिना आवेदन दिये दो माह से गायब, हटाने की कार्रवाई

– कॉलेज इंस्पेक्टर कार्यालय के एक कर्मचारी आवेदन दिये बिना छुट्टी पर, वेतन रोका

– डीओ कार्यालय के एक कर्मी बिना सूचना गायब मिले, वेतन रोका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel