भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के सभी शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति नदारद मिली. इस बाबत कुलपति ने शोकॉज करने का रजिस्ट्रार को आदेश दिया. कार्यालय में नहीं मिलने पर पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर व विवि एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार को शोकॉज किया है. साथ ही रजिस्टर में ऑफलाइन हाजिरी नहीं बनाने पर कई शाखा के कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया. साथ ही उन्हें शोकॉज भी किया गया है. विवि प्रशासन की कार्रवाई से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. सबसे ज्यादा गड़बड़ी परीक्षा विभाग में मिली है. इस बाबत कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को भी शोकॉज करने का निर्देश दिया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने सभी से शोकॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर मांगा है.
परीक्षा विभाग के कर्मचारियों की कुलपति ने ली हाजिरी
कुलपति निरीक्षण के दौरान परीक्षा विभाग पहुंचे और सभी कर्मचारियों को बुलाया. एक-एक कर कर्मचारियों की हाजिरी ऑफलाइन रजिस्टर में ली. इस दौरान डिप्टी कंट्रोलर मौजूद नहीं थे. परीक्षा विभाग के एक कर्मी ने 29 मई तक हाजिरी बना दी थी. जबकि कुछ कर्मियों ने कई दिनों की हाजिरी नहीं बनायी थी. इसे लेकर कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक पर विफर पड़े और शोकॉज करने का निर्देश दिया.
– रजिस्ट्रार कार्यालय में नियमित व संविदा पर बहाल कई कर्मचारियों द्वारा हाजिरी नहीं बनाये जाने पर वेतन रोका
– सीसीडीसी कार्यालय के एक कर्मचारी बिना आवेदन दिये छुट्टी पर थे, वेतन रोका– परीक्षा विभाग में चार कर्मी ने रजिस्टर पर नहीं बनायी थी हाजिरी, वेतन रोका
– स्थापना शाखा के कई संविदा कर्मी बिना आवेदन दिये दो माह से गायब, हटाने की कार्रवाई– कॉलेज इंस्पेक्टर कार्यालय के एक कर्मचारी आवेदन दिये बिना छुट्टी पर, वेतन रोका
– डीओ कार्यालय के एक कर्मी बिना सूचना गायब मिले, वेतन रोकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है