24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न, दो माह में 1820 ग्राम संगठनों ने लिया भाग

35 हजार आकांक्षाओं को मोबाइल एप में किया जा चुका है दर्ज

= 35 हजार आकांक्षाओं को मोबाइल एप में किया जा चुका है दर्ज

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

जिले में बीते दो माह से जगह-जगह चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हो गया. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि जिले में निर्धारित सभी 1820 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ. प्रत्येक ग्राम संगठन में औसतन 250 से 270 महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी गांवों में आयोजित किये गये संवाद कार्यक्रमों में तकरीबन चार लाख महिलाओं ने हिस्सा लिया. इनमें से तीन लाख 43 हजार महिलाएं जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं. इसके अलावा 32 हजार से अधिक पुरुषों ने भी इसमें शिरकत की.

बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं व ग्रामीण क्षेत्रों में आये सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये गये. महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी अपेक्षाएं भी जतायीं. इसका उपयोग नीति निर्धारण में किया जायेगा. संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल को शुरू हुआ था. संवाद के दौरान जागरूकता वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर बनी वीडियो फिल्म दिखायी गयी. महिलाओं से प्राप्त तकरीबन 35 हजार से अधिक आकांक्षाएं दर्ज की गयी है.

संवाद से फिलहाल क्या मिला

जगदीशपुर प्रखंड के जमनी पंचायत के बड़ी नीमा की रहने वाली संगीता देवी ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की थी, जिसे सरकार द्वारा लगा दी गयी है. राधा देवी ने कहा कि संवाद के दौरान आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की थी. इसके बाद सरकार ने तत्काल गांव में कैंप लगा कर योग्य व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel