-प्री-बिड मीटिंग में कई एजेंसियों ने लिया भाग और उठाये कई सवालवरीय संवाददाता, भागलपुर
सैंडिस कंपाउंड में सुविधाएं बहाल करने की स्मार्ट सिटी ने दूसरी बार कोशिश की है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है. हालांकि, अभी सिर्फ टेक्निकल बिड खुला है लेकिन, जब तक फाइनेंसियल बिड खुल नहीं जाता है तबतक, कार्य एजेंसी बहाल नहीं हो सकेगी. टेक्निकल बिड खुलने से पहले प्री-बिड मीटिंग की गयी थी, जिसमें इच्छुक एजेंसयों ने भाग लिया. इसमें कई तरह के सवाल उठाये गये. एक एजेंसी का कहना रहा कि लगभग सवा करोड़ के अलावा राजस्व का अन्य स्रोत नजर नहीं आ रहा है. एक अन्य एजेंसी एन्यूअल बिडिंग अमाउंट 60 लाख से घटाकर 10 लाख करने की बात कही. एक अन्य एजेंसी ने कैफेटेरिया परिसर का उपयोग हर तरह के आयोजनों के लिए करने की अनुमति देने की बात कही. जिसमें शादी, जनेऊ जैसे आयोजन भी शामिल हैं. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने छोटे इवेंट करने की अनुमति रहने के बारे में जानकारी दी. एजेंसी ने कैफेटेरिया के उत्तरी भाग में क्लिवलैंड रोड की ओर से कैफेटेरिया की चहारदीवारी तक आने वाले रोड के पूर्व में लगभग एक एकड़ की जमीन विभिन्न आयोजनों के लिए अलॉट करने की मांग की. इस पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एसओपी के अनुसार ही अनुमति देने की बात कही.प्रवेश शुल्क के लिए सुबह आठ बजे से शुरू होनी चाहिए
एक एजेंसी ने कहा कि प्रवेश शुल्क का समय बढ़ाया जाना चाहिए. प्रवेश शुल्क सुबह आठ बजे से शुरू होना चाहिए. पूरे पार्क में सौर ऊर्जा पैनल लगाना शुरू किया जाना चाहिए. यह भी कहा गया कि खेल परिसर की दरें अधिक हैं. खिलाड़ियों के लिए कम होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है