24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. साहेबगंज से साकम तक सफाई व्यवस्था बदतर, लोगों में गुस्सा

भागलपुर के वार्ड दस में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल.

-वार्ड 10 के मोहल्ले में महीनों से लगा है कूड़े का अंबार, नाला में गाद आदि अव्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को कई बार सौंप चुके हैं ज्ञापनवरीय संवाददाता, भागलपुरवार्ड 10 अंतर्गत साहेबगंज, महादलित टोला, पटेलनगर, इंदिरा कॉलोनी, साकम, पीतांबर चौक आदि मोहल्ले में महीनों से सफाई व्यवस्था बदतर है. इसे लेकर क्षेत्रवासियों में मुंशी व नगर निगम के संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है. साहेबगंज से लेकर साकम तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

लोगों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन अबतक समाधान नहीं निकला. इससे मुंशी व संबंधित पदाधिकारी का मनोबल बढ़ गया है. गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्ग पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. नाला की उड़ाही नहीं कराने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने लगा है. मच्छर का प्रकोप है. यहां 20 हजार की आबादी रहती है. बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी रहते हैं.

लोगों का दर्द

साहेबगंज मुख्य मार्ग हो या पटेलनगर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिख रही है. महीनों से सफाई नहीं हो रही है.

राकेश कुमार, अधिवक्ता, पटेलनगरपीतांबर चौक, रमतुल्लापुर, साकम व इंदिरा कॉलोनी में महीनों से कभी सफाई नहीं होती. इसके लिए मुंशी जिम्मेदार है.

कन्हैया मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता, साकम पटेल नगर की गली हो या मुख्य मार्ग कहीं सफाई नहीं होती. नाला जाम है. पानी निकासी में दिक्कत हो रही है.

संगीता कुमारी, गृहिणी, पटेल नगरमुंशी की लापरवाही के कारण साहेबगंज में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गया है. घर के आगे 2500 रुपये खर्च करके नाला साफ कराना पड़ा.

मो सफी आलम, साहेबगंज

रमतुल्लापुर में महीनों से सफाईकर्मी नहीं पहुंचा है. नाला तो दूर सड़क से कचरे का उठाव भी नहीं हो रहा है. चारों तरफ अव्यवस्था फैली है.

मनोज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, रमतुल्लापुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel