– दो सालों का ठेका के लिए बहाल की जा रही है सफाई एजेंसी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर नगर निगम की तर्ज पर अब कहलगांव नगर पंचायत भी अपनी सफाई व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है. स्वच्छता बनाये रखने और दैनिक सफाई गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अति अल्पकालीन निविदा जारी की गयी है. यह ठेका दो वर्षों की अवधि के लिए दिया जायेगा. इस कार्य के लिए कुल 6 करोड़ 92 लाख 96 हजार 40 रुपये की अनुमानित लागत निर्धारित की गयी है. इस पहल का उद्देश्य कहलगांव में सफाई व्यवस्था को और अधिक कुशल बनाना और सार्वजनिक स्वच्छता के स्तर में सुधार लाना है. नगर पंचायत का मानना है कि इस निजीकरण से सफाई कार्यों में विशेषता और संसाधनों का बेहतर उपयोग हो पायेगा, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित हो सकेगी.30 जुलाई को फाइनल होगा टेंडर, चयनित होगी एजेंसी
इस कार्य के लिए जारी निविदा के तहत टेक्निकल व फाइनेंशियल बिड 30 जुलाई को खोली जायेगी और सफाई एजेंसी का चयन होगा. इच्छुक सफाई एजेंसियाें के लिए टेंडर भाग लेने की अंतिम तिथि भी 30 जुलाई निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है