22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2025: सुल्तानगंज में हाई अलर्ट, 200 CCTV कैमरे से निगरानी, गंगा घाट पर NDRF-SDRF की तैनाती

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की आज से भव्य शुरुआत हो गई है. सुल्तानगंज से देवघर तक लाखों कांवरिए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बार मेले में श्रद्धालुओं के लिए जर्मन टेंट, LED स्क्रीन, टेंट सिटी, 24x7 निगरानी और सफाई सहित व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं.

Sawan 2025: श्रावण मास के पहले सोमवार से ठीक पहले आज से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. बाबा धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम पहुंच चुके हैं, जहां से वे गंगाजल लेकर देवघर तक की 105 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा शुरू करते हैं. इस बार मेला सिर्फ धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि बेहतर व्यवस्था, सुरक्षा और तकनीक के संगम का प्रतीक बनकर उभरा है.

जर्मन टेंट से लेकर LED स्क्रीन तक की व्यवस्था

मेले का उद्घाटन सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगा घाट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के लिए 5000 स्क्वायर फीट में भव्य सांस्कृतिक मंच बनाया गया है. दो विशाल जर्मन हैंगर टेंट और 4000 स्क्वायर फीट में दो पंडाल भी लगाए गए हैं, जिनमें 2000 से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है.

पर्यटन विभाग ने गंगा घाट से दुम्मा मोड़ तक चार स्थानों पर टेंट सिटी विकसित की है, जहां LED स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला और यात्रा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. आयोजन की जिम्मेदारी ‘पिरामिड फेबकॉन’ को सौंपी गई है, जिसने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व, 200 CCTV और ड्रोन से निगरानी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने 200 से अधिक CCTV कैमरे, ड्रोन कैमरे, घुड़सवार पुलिस, महिला एवं पुरुष सुरक्षा बल, NDRF और SDRF की टीमों की तैनाती की है. रेलवे स्टेशन पर अस्थायी जीआरपी थाना और मेला क्षेत्र में 8 अस्थायी पुलिस थाने बनाए गए हैं. हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की गई है.

सफाई और सुविधा: तीन शिफ्ट में सफाई, 24×7 कचरा उठाव

मेला क्षेत्र को 7 जोनों में बांटकर सफाई व्यवस्था की गई है. तीन शिफ्ट में 750 सफाईकर्मियों की तैनाती हुई है. नगर परिषद और जिला प्रशासन के अनुसार, साफ-सफाई, लाइट, शुद्ध पेयजल, शौचालय, कचरा उठाव और खानपान दुकानों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी होटलों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जा रही है.

बाढ़ और फिसलन से बचाव के उपाय

बाढ़ नियंत्रण विभाग ने घाटों पर 170 मीटर तक जियो और ईसी बैग लगाकर फिसलन और कटाव से सुरक्षा का प्रयास किया है. हालांकि कुछ जगहों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिसके समाधान में प्रशासन जुटा हुआ है. नमामि गंगा घाट पर विशेष लाइटिंग, सूचना केंद्र, स्वागत द्वार और LED डिस्प्ले लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को हर स्तर पर मदद मिल सके.

Also Read: सावन में कांवरियों के लिए जर्मन टेंट सिटी की सौगात, बिहार सरकार ने बांका सहित इन जगहों पर की भव्य व्यवस्था

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel